Sunday, January 5, 2025

format of ledger class 11 in hindi

format of ledger class 11

format of ledger class 11 in hindi – खाताबही में हर तरह के खाते को दो भागों में विभाजित किया जाता है। इसके बाईं तरफ के भाग को डेबिट पक्ष और दाई तरफ के भाग को क्रेडिट पक्ष कहते है। क्यूंकि सभी खाते English के  “T”  अक्षर के प्रारूप में होते है। इस कारण ledger format को  “T” खाते भी कहते है। ledger का format निम्न है –

खाताबही का प्रारूप ((Format of Ledger)

format of ledger in hindi

जैसा की खाताबही के उपरोक्त दिए गए format image से हम समझ सकते है की खाताबही के डेबिट पक्ष में भी चार खाने होते है और क्रेडिट पक्ष में भी चार खाने होते है जो इस प्रकार से प्रयोग किये जाते है –

  • तिथि (Date) – इस खाने में किसी लेन – देन की जर्नल में लिखी गयी तिथि लिखी जाती है। 
  • विवरण (Particulars) – हर तरह के लेन – देन से दो खाते प्रभावित होते है। इसमें हम उस दूसरे खाते का नाम लिखते है जो उस लेन – देन से प्रभावित हुआ है। 
  • पेज संख्या (JournalFolio or J.F) – इस खाने में जर्नल के या सहायक बही के उस पन्ने की संख्या लिखी जाती है जिस पन्ने से उस लेन – देन की खतौनी की गयी होती है। 
  • धन – राशि (Amount) – इस खाने में जर्नल में लिखी गयी लेन – देन की रकम लिखी जाती है। 

Read also this :- 

No comments:

Post a Comment

Featured post

Gauge kya hai in hindi ? gauge types in hindi

Gauge क्या होता है ? Gauge Meaning in hindi  Gauge kya hai in hindi :- gauge एक उपकरण है , जिसका प्रयोग माप करने और कुछ जानकारी प्रदर्शित क...