Sunday, January 5, 2025

phone number block kaise kare

नंबर block कैसे करे ?

phone number block kaise kare – आज के आधुनिक युग मे हम लगातार फोन के इस्तेमाल को बढ़ाते जा रहे रहे है, phone के दुआरा हम कई तरीके की जानकारी को लेते है और साथ ही कॉल का भी लाभ उठाते है , मुख्य रूप से हम phone का इस्तेमाल calling के लिए करते है , अभी के समय मे हमारे साथ कई तरह के calling spam होते है , या हम ये कह सकते है हमारे पास कई तरह के अनजान कॉल आ जाते है जिनको हम नहीं जानते और वो हमे call करके परेसान करते रहते है. इसको रोकने के लिए हम phone number block करते है जिसके बाद उस नंबर से कोई कॉल नहीं आती है आइए जानते है फोन नंबर कैसे ब्लॉक करते है

मोबाइल मे नंबर को block कैसे करें ?  (phone number block kaise kare ) 

मेें आपको बता देना चाहता हूं कि हर मोबाइल फोन कंपनी जैसे oppo, vivo, Samsung, xiaomi,realme, oneplus में ये option अलग अलग जगह हो सकता है है क्यूंकि ये सभी अलग – अलग ui पर काम करते.

Number block कैसे करे ? 

Step :- 01

  1. सबसे पहले आप dailer pad मे जाए
  2. ऊपर 3 dots पर क्लिक करें
  3. इसके बाद call setting को find करे.
  4. वहाँ पर आपको call blacklist का option दिखेगा उस पर क्लिक करें
  5. अब आपको वहाँ add नंबर करने का option दिखेगा वहाँ क्लिक करके जिस नंबर को ब्लॉक करना।  चाहते है वो नंबर डाले इस तरह से आप कोई भी नंबर blacklist कर सकते है और होने वाले problems को खत्म कर सकते है. ( ये स्टेप्स अन्य devices से अलग हों सकते है कृप्या कॉल सेटिंग को जरूर find करे ) phone number block kaise kare

Image Example

 phone number block kaise kare setting में जाये  phone number block kaise kare

phone number block kaise kare

Blocked numbers पर क्लिक करे।

phone number block kaise kare

यहाँ पर आप सभी blocked नंबर देख सकते add कर सकते है , और remove कर सकते है  phone number block kaise kare

Step :- 02

  1. Mobile number block करने के सबसे step 1 की तरह dialer pad मे आए अब जिस नंबर को आप block करना चाहते है उस पर 2-5 sec click करके रखे.
  2. क्लिक करने के बाद आपको 3 – 4 चार option दिखाई देगें जिसमें एक Block this number होगा
  3. block this number पर क्लिक कर दे, जिससे वो नंबर हो जाएगा

Example :- 

phone number block kaise kare

number पर होल्ड करके block/report junk पर क्लिक करे

phone number block kaise kare

फिर block पर click करे दे।

Keypad phone में number block कैसे करे ?  jio phone me number kaise block kare 

  • आप इसी तरह कीपैड फोन मे भी नंबर को ब्लॉक कर सकते है बस आपको dailer मे जाने के बाद option पर जाना होगा वहाँ आपको Call Blacklist का option मिलेगा  जिसमें आप नंबर डाल  के कर सकते  हैं. phone number block kaise kare

Number blacklist कैसे निकाले  ? 

Smartphone के लिए आपको three dots पर क्लिक करना होगा वहाँ पर आपको Blocked Numbers के नाम से option होगा वहाँ पर क्लिक करके आप देख सकते हैं कि आपने कौन – कौन से number को ब्लॉक किया है.

phone number block kaise kare

इसके बाद आप इस पर क्लिक करके नंबर remove और add भी कर सकते है।

phone number block kaise kare

add number पर क्लिक करके number ब्लॉक कर सकते है।

phone number block kaise kare

keypad phone के लिए call setting मे जाए जहाँ पर आपको call blacklist का option दिखेगा, वहाँ से आप किसी भी फोन नंबर को ब्लॉक से remove कर सकते हो।

Phone number blacklist से कैसे हटाये ? 

सबसे पहले आपके उपर बताए गए स्टेप्स को follow करके block number setting में आना है फिर जिस नंबर को आप हटाना चाहते हो उस पर क्लिक करके remove कर दे। phone number block kaise kare

Gmail account I/D कैसे find करे यहाँ click करे। 

इस पोस्ट मे आपने जाना कि हम किसी भी मोबाइल नंबर को कैसे ब्लॉक कर सकते हैं, और कॉल blacklist कैसे निकाल सकते है , कोई भी सुझाव के लिए comment करें और पोस्ट को social media पर share करे.

No comments:

Post a Comment

Featured post

Gauge kya hai in hindi ? gauge types in hindi

Gauge क्या होता है ? Gauge Meaning in hindi  Gauge kya hai in hindi :- gauge एक उपकरण है , जिसका प्रयोग माप करने और कुछ जानकारी प्रदर्शित क...