Accounting Treatment of goodwill in hindi
accounting treatment of goodwill class 12 in hindi :- जब कभी नया साझेदार फर्म में प्रवेश करता है तो ख्याति (goodwill) के वहवहार (rules) में परिवर्तन होते है। जो की फर्म पर प्रभाव डालते है आज हम इन treatment के बारे में जानेगें।
नए साझेदार के प्रवेश के समय ख्याति का लेखांकन व्हवहार accounting treatment of goodwill class 12 in hindi
(Accounting treatment of goodwill on the admision of new partner
Explain the methods of Accounting treatment of goodwill
नए साझेदार के प्रवेश के समय ख्याति (goodwill) का वहवहार करने की तीन conditions हो सकती है जो की निम्नलिखित है :-
- जब नया partner अपने हिस्से की ख्याति (goodwill) premium को नकद में लाता है।
- जब ख्याति (goodwill) premium का व्यक्तिगत रूप से भुगतान किया जाता है।
- जब नया साझेदार अपने हिस्से की ख्याति (goodwill) premium को नकद में नहीं लाता है।
accounting treatment of goodwill class 12 in hindi
जब ख्याति (goodwill) का व्यक्तिगत रूप से भुगतान किया जाता है ( when payment of goodwill/premium privately)
जब नया साझेदार अपने हिस्से की ख्याति (goodwill) के लिए पुराने साझेदारो को व्यक्तिगत रूप से नकद भुगतान कर देता है तो इस condition में ख्याति (goodwill) की राशि फर्म में नहीं लायी जाती और इस ख्याति (goodwill) का फर्म की पुस्तकों में कोई लेखा भी नहीं होता।
जब नया partner अपने हिस्से की ख्याति (goodwill) को नकद में लाता है ( When the new partner brings his share of goodwill/premium in cash)
इस condition में दो विकल्प हो सकते है जो की निम्नलिखित है :-
- नए साझेदार द्वारा लायी गयी ख्याति (goodwill) को व्यापार में ही रखना (Goodwill/premium brought in by the new partner, retained in the business)
- नए साझेदार द्वारा लायी गयी ख्याति (goodwill) की राशि को पुराने साझेदारो द्वारा निकाल लेना (Goodwill/premium brought in by new partner, withdrawn by the old partners) (accounting treatment of goodwill class 12 in hindi)
accounting treatment of goodwill class 12 in hindi
नए साझेदार द्वारा लायी गयी ख्याति (goodwill) को व्यापार में ही रखना (Goodwill/premium brought in by the new partner, retained in the business)
यदि नया साझेदार अपने हिस्से की ख्याति (goodwill) के लिए नकद राशि फर्म में ले आता है और इसे वयवसाय में ही रहने दिया जाता है तो इस राशि को पुराने साझेदारो के पूंजी खातों में उनके त्याग अनुपात में क्रेडिट कर दिया जाता है।
इसके लिए निम्न दो entry बनायीं जाती है :-
1.
Cash/Bank A/c Dr.
To premium for goodwill A/c
(The amount of goodwill/premium brought in cash by new partner)
2.
Premium for Goodwill A/c Dr.
To old Partners’s Capital A/c
(The Amount of goodwill/premium transferred to old partners capital accounts in sacrificing ratio)
accounting treatment of goodwill class 12 in hindi
नए साझेदार द्वारा लायी गयी ख्याति (goodwill) की राशि को पुराने साझेदारो द्वारा निकाल लेना (Goodwill/premium brought in by new partner, withdrawn by the old partners)
यदि नए साझेदार अपने हिस्से की ख्याति (goodwill) की राशि लाने पर पुराने साझेदार अपने पूंजी खातों में credit की गयी ख्याति (goodwill) की पूरी राशि या उसका आंशिक भाग निकाल लेते है तो ऐसी दशा में उपरोक्त (i) में दी गयी दो जर्नल entry के अतिरिक्त एक अन्य जर्नल entry पुराने साझेदारो के द्वारा निकाली गयी राशि से बनायीं जाती है जो निम्न प्रकार है :-
old Partner’s Capital A/cs Dr.
To Cash/Bank A/c
(The amount of goodwill/premium withdrawan by the old partners)
इस तरह से नए साझेदार के प्रवेश होने पर goodwill treatment की जाती है और journal entry की जाती है।
ये भी पढ़े :-
- admision of a partner notes in hindi
- Journal Entry rules in hindi
- Accounting standards in hindi
- Nature of accounting standard in hindi
Conclusion
इस post में हमने जाना की accounting treatment of goodwill class 12 in hindi क्या होता है और इसको कैसे लागू किया जाता है। इसके अतिरिक्त हमने जाना की goodwill treatment में कौन -2 से जर्नल entry प्रयोग होते है। इसके अतिरिक्त यदि आपका कोई और सवाल जवाब comment के माध्यम पूछ सकते है।
No comments:
Post a Comment