Google sandbox क्या है ?
what is google sandbox in hindi :- goggle sandbox google द्वारा किसी web pages को rank कराने और indexing करने के लिए तैयार किया गया एक तरीका algorithm है ,जिसके माध्यम से गूगल किसी भी website को analyse करता है और फिर उसके content के according ranking करता है।
इसके अतिरिक्त google sandbox को हम google द्वारा तैयार की गयी एक list कह सकते है , जिसमे google उन सभी website का डाटा को रखते है , जो भी web pages , websites अभी नयी है और वो अभी proper तरीके से काम नहीं कर रहे है , इस कारण google ऐसी website को तैयार की गयी sandbox में waiting list में रखती है , और जब website द्वारा google के terms और according के अंतर्गत काम किया जाता है तो google ऐसी website को अपने sandbox से निकालकर rank और indexing कराती है। what is google sandbox in hindi
Google sandbox effect क्या है ? what is google sandbox in hindi
google sandbox effect google द्वारा किसी website पर दी जाने वाले प्रभाव को कहते है , google sandbox effect उन सभी website पर होता है जिसने अभी नई website बनाई है , और google द्वारा अभी तक ये नहीं बताया गया है की कोई webiste कितने समय तक google sandbox में रह सकती है , कोई website 6 months और 1 साल भी sandbox में रह सकती है , जिसके कारण वेबसाइट सही तरह से high quality content होने पर भी rank नहीं हो पाती ऐसा सब google sandbox effect के कारण होता है।
History of google sandbox ?
गूगल सैंडबॉक्स सबसे पहले सन 2004 में सामने आया बाद में google द्वारा अपने terms और conditions को update करने के बाद 2012 में Google Penguin update दिया गया , इस update के माधयम से गूगल द्वारा bad links , back-links को ranking में affect डालने वाला seo error माना जाने लगा , जिसके मदद से google द्वारा harmful links को भी identifying किया जाने लगा। what is google sandbox in hindi
कैसे पता लगाए की website google sandbox में है या नहीं ?
वैसे तो ये analysis करना थोड़ा मुश्किल है की website कब sandbox से बाहर आएगी लेकिन हम ये जरूर hint कर सकते है की website google sandbox से बाहर आ रही है या नहीं , इसके लिए हम ये अंदाजा लगा सकते है की जब हमारी website नई होती है , तो हमें सही तरह से Traffic नहीं मिल पाता इसका कारण में बता चूका हूँ की ये सब google द्वारा google sandbox effect द्वारा किया जाता है , लेकिन जब आपकी website पर अचानक लगातार Organic traffic आने लगे तो इसका मतलब ये है की आपकी website को google द्वारा verify कर लिया गया है और अब google आपकी website को ranking करा रहा है।
website Google sandbox में क्यूँ चली जाती है ?
किसी भी blog या website के google sandbox मे जाने के कई कारण ये सकते है, इसमे ये निश्चित है कि अगर ब्लॉग नया है तो वो google sandbox में होती है.
कुछ मुख्य कारण निम्नलिखित है –
- वेबसाइट अभी नई है.
- वेबसाइट पर user दिया सही से work नहीं किया जा रहा है.
- वेबसाइट post unique और quality content नहीं है.
- वेबसाइट कापीराइट है.
- सही तरह seo को optimize नहीं किया गया है
How to get out of the Google Sandbox ( Website को google sandbox से कैसे बाहर निकाले )
किसी भी website को google sandbox में से निकालने के लिए ये steps follow करना बहुत आवयशक है
- website में SEO ( Search engine optimization ) को proper maintain किया जाये।
- इसके अतिरिक्त on page और off page seo भी maintain रखे।
- High quality post लिखे।
- website को सही तरह से design करे ( Seo friendly theme प्रयोग करे )
- Google search console को follow करे।
- Google search console में आयी problems को identifying करके fix करे।
- audience को catch करे इसके लिए ज्यादा से ज्यादा post /articles को share करे।
- यदि आप wordpress पर हो तो जो भी आप seo plugin प्रयोग कर रहे हो उसका सही तरह से setup करे। what is google sandbox in hindi
- यदि आप Blogger पर हो तो setting में जा कर search को सही से set up करे।
- website opening speed को भी maintain करके रखे heavy size के images प्रयोग न करे।
Google sandbox से website पर क्या क्या effect आता है ?
- google sandbox effect website को rank नहीं होने देता.
- Quality post (content) होने पर भी traffic नहीं आता.
- google posts को featured snippets नहीं करता.
- sandbox में होने के कारण जल्दी adsence Approval नहीं होता.
- google sandbox में website को users तक पहुंचने ( suggestion feed) में समय लगता है.
- पोस्ट index नहीं होती और काफी देर में index होती है.
- Indexing issues आते रहते है. what is google sandbox in hindi
- Search console डाटा सही से analysis नहीं हो पाता.
No comments:
Post a Comment