adjustment in closed account class 12 in hindi :- जब साझेदारी फर्म का वार्षिक हिसाब बना देते के बाद ये ज्ञात होता है फर्म के हिसाब में कुछ रकम रह गयी है या फिर जिनका लिखा जाना साझेदारी नियम के अनुसार जरुरी है या फिर कुछ अशुद्धियाँ हो गयी है तो आगामी वर्ष में इनका समायोजन करना होता है इसको बंद किये गए खातों का समायोजन कहते है।
बंद किये गए खातों का समायोजन ( adjustment in closed account class 12 in hindi )
समायोजन करने के लिए फर्मो के खातों को तुरंत नहीं खोला जाता बल्कि पूंजी खातों को समायोजित करके अगले वर्ष के शुरू में एक संशोधित entry कर दी जाती है।
मुख्यता निम्नलिखित रकमों के लिए समायोजन को किया जाता है :-
- गत वर्ष और गत वर्षो में पूंजी पर ब्याज या आहरण पर ब्याज का लेखा नहीं किया जाता।
- गत वर्ष और वर्षो के लाभ -हानि विभाजन के अनुपात में परिवर्तन होने का कारण।
- साझेदारों को वेतन या फिर कमिशन न दिया गया हो।
ये भी पढ़े :-
- trial balance क्या होता है ?
- तलपट को कैसे बनाया जाता है ?
- cash book क्या होता है ?
- cash book के क्या लाभ है ?
इस पोस्ट (adjustment in closed account class 12 in hindi) में हमने जाना की बंद किये गए खातों का समायोजन कैसे किया जाता है ? और ये कब किया जाता है।
No comments:
Post a Comment