Ledger posting rules in Hindi
Rules of posting in ledger Class 11 in hindi – जर्नल में और सहायक बहियों में लेखांकन किये गए सभी व्यवहारों को खातेवार छाँटकर खाताबही में लिखने की क्रिया को खतौनी करना कहते है। खतौनी करते समय निम्नलिखित नियमो का पालन किया जाता है , जो इस तरह से है।
Rules of posting Ledger (खतौनी करने के नियम)
- एक खाते से सम्बंधित सभी तरह के लेन – देन एक ही स्थान पर लिखने चाहिए यानी एक नाम के दो खाते नहीं खोलने चाहिए। यदि एक नाम के दो ग्राहक है तो खाते के सामने उनका पूरा पता लिखकर दोनों खातों में भेद कर देना चाहिए जैसे की अमित (राजस्थान) का खाता, अमित (पंजाब) का खाता।
- जब हम किसी खाते के डेबिट में खतौनी करते है तो खाते से पूर्व ‘To’ शब्द का प्रयोग किया जाता है और क्रेडिट पक्ष में ‘By’ शब्द का प्रयोग किया जाता है।
- जिस भी खाते में खतौनी कर रहे है यदि वह खाता जर्नल में डेबिट हुआ है तो खाताबही में भी उस खाते के डेबिट पक्ष में खातौनी की जाती है और विवरण के खाने में उस अन्य खाते का नाम लिखा जाता है जो की जर्नल में उसके साथ क्रेडिट है।
- जिस भी खाते में खतौनी की जाए रही है यदि वो खाता जर्नल में क्रेडिट हुआ है तो खाताबही में भी उस खाते के क्रेडिट पक्ष में खतौनी की जाती है और विवरण के खाने में उस अन्य खाते का नाम लिखा जाता है जो जर्नल में उसके साथ डेबिट है।
- एक खाते के डेबिट पक्ष में जितनी रकम लिखी गयी है उतनी ही रकम किसी अन्य खाते के क्रेडिट पक्ष में जरूर लिखी जानी चाहिए।
- व्यक्तिगत खातों के नाम के आगे A/c शब्द लिखना जरुरी नहीं है।
Types of ledger posting in hindi
खाताबही में खतौनी करने के प्रकार निम्न है :-
- Posting of compound journal entries (मिश्रित प्रविष्टियाँ की खतौनी)
- Posting of opening Entry (प्रारम्भिक प्रविष्टि की खतौनी)
- Ledger posting of single column cashbook (एक खाने वाली रोकड़ बही की खातौनी करना)
- Ledger posting of Double Column Cash book (दो – खाने वाली रोकड़ बही की खातौनी करना)
- Ledger posting of purchase book ( क्रय बही में खतौनी करना)
- Ledger posting of sales Book (विक्रय बही से खातौनी करना)
- Ledger posting of Purchase Return Book (क्रय वापसी बही से खातौनी करना)
- Ledger posting of sales Return Book ( विक्रय वापसी बही से खतौनी करना)
Read also this :-
No comments:
Post a Comment