Sunday, January 5, 2025

Types of cash book in hindi

रोकड़ बही के प्रकार 

types of cash book in hindi :- रोकड़ बही के द्वारा हम अपने लेन -देनो को सही तरह से maintain करते है जिसके द्वारा cash book से हमें काफी तरह के लाभ प्राप्त होते है, रोकड़ बही को कार्य के हिसाब से चार भागो में बांटा गया है। जिसके बारे में हम जानेगें। 

Cash Book निम्नलिखित चार प्रकार के होते है Types of cash book in hindi

Cash Book निम्नलिखित चार प्रकार के होते है :-

  1. एक खाने वाली रोकड़ बही (Single Column cash book)
  2. दो खाने वाली रोकड़ बही (Double column cash book)
  3. तीन खाने वाली रोकड़ बही (Triple Column Cash Book)
  4. लघु रोकड़ बही (Petty Cash Book)

एक खाने वाली रोकड़ बही (Single Column cash book)

इस रोकड़ बही को एक खाते के तरह बनाया जाता है। इस cash book के बाई तरफ के पक्ष (debit पक्ष) में सभी रोकड़ प्राप्तियों का लेखा करते है और दाएँ के पक्ष(credit पक्ष) में सभी रोकड़ भुगतानों को लिखा जाता है। Types of cash book in hindi

Single Column cash book Example 

Dr.
Date
Particulars (Receipts)V. No.L.FAmount ₹DateParticulars (Payments)V. No.L.FCr.
Amount ₹
1234512345
Single Column cash book Example 
  1. तिथि (Date) – इस खाने में हम लेन -देन की तिथि,महीना और वर्ष को लिखते है। 
  2. विवरण (Particulars) -इस खाने में हम उस खाते का नाम लिखते है, जिसके संबंध में किसी तरह का रोकड़ की प्राप्ति की गयी हो या फिर कोई भी रोकड़ का भुगतान किया गया है। 
  3. प्रमाणक संख्या (Voucher Number) – इसमें प्राप्ति और भुगतान को प्रमाणित करने वाले प्रमाणक की कर्म संख्या को लिखते है। 
  4. खाता page नंबर (Ledger Folio or L.F.) – इस खाने में हम  खाताबही के उस page की संख्या को लिखते है जिस पेज पर amount को लिखा गया हो। 
  5. राशि (Amount) – इस खाने में लेन -देन की राशि को लिखा जाता है। 

इस example के माध्यम से हम समझ सकते है की रोकड़ बही के दोनों पक्षों में एक जैसे खाने होते है। और हम इस तरह से इसका लेखा करते है। Types of cash book in hindi

दो खाने वाली रोकड़ बही (Double column cash book)

Double column cash book को निम्नलिखित भागो में बांटा गया है :- 

Types of double column cash book in hindi

  1. कटौती और रोकड़ खाने (cash and discount columns)
  2. बैंक और कटौती खाने (Bank and discount column)
  3. रोकड़  खाने (cash and bank column)

कटौती और रोकड़ खाने (cash and discount columns)

हमेशा जब कभी नकद भुगतान के समय छूट दी जाती है या फिर कोई छूट प्राप्त की जाती है। तो ये जरुरी होता है की इस छूट का लेखा भी उस जगह पर किया जाए जहाँ पर उसका लेन -देन किया गया हो। 

इस वजह से double column cash book का प्रयोग किया जाता है, जिसके माद्यम से रोकड़ बही में लेन -देन का लेखा करना आसान हो जाता है। 

Types of cash book in hindi

Double column cash book Example 

कटौती और रोकड़ खाने (cash and discount columns) Example

Dr.
Date
Particulars V. No. L.F Discount AllowedCash Date Particulars V. No. L.F Discount Received Cash
123456123456
कटौती और रोकड़ खाने (cash and discount columns) Example

5. Discount Allowed :- यहाँ पर वो amount को लिखते है जितने % का disocunt दिया गया हो। 

6. Discount Received :- हाँ पर वो amount को लिखते है जितने % का disocunt प्राप्त किया गया हो। 

बैंक और कटौती खाने वाली रोकड़ बही  (Bank and discount column Cash Book)

Bank and discount column Cash Book) क्या है ?

बैंक रोकड़ बही क्या होता है ?

नकद लेन देना में workers द्वारा नकद राशि के खोने का खतरा बना रहता है जो की एक तरह का जोखिम है इस कारण इस जोखिम को कम करने के लिए उधमी द्वारा इस mehod को अपनाया जाता है। 

इस method में हर दिन प्राप्त की गयी सभी नकद राशि को उसी दिन बैंक में जमा करा दिया जाता है और सभी भुगतान चेको के माध्यम से की जाती है।  इस कारण इस तरह के रोकड़ बही को ” बैंक रोकड़ बही ” भी कहा जाता है। Types of cash book in hindi

यह भी पढ़े :- 

to be continued ….

Conclusion 

इस पोस्ट में हमने जाना है की रोकड़ बही कितने तरह के होते है ? cash book को कितने भागो में बांटा गया गया है। single column cash book, double coulmn cash book, triple column cash book और petty cash book क्या है इनके कितने प्रकार होते है। 

 

No comments:

Post a Comment

Featured post

Gauge kya hai in hindi ? gauge types in hindi

Gauge क्या होता है ? Gauge Meaning in hindi  Gauge kya hai in hindi :- gauge एक उपकरण है , जिसका प्रयोग माप करने और कुछ जानकारी प्रदर्शित क...