Sunday, January 5, 2025

Types of accounts in hindi

Introduction 

types of accounts in hindi :- आज हम जानेगें की accounts कितने तरह के होते है,accounts को accounting नियम के अनुसार तीन भागो में बांटा गया है , जो की personal accounts ( व्यक्तिगत खाते ), real accounts ( वास्तविक खाते ) और Nominal accounts ( नाम – मात्र के खाते) है, इन तीनों accounts को कई भागो में बांटा गया है , जिसका प्रयोग हम accounting में करते है। 

Types of accounts in hindi

खाते कितने तरह के होते है निम्नलिखित है :-

  1. Personal accounts (व्यक्तिगत खाते) 
  2. Real accounts  (वास्तविक खाते) types of accounts in hindi
  3. Nominal Accounts (नाम – मात्र के खाते) 

1. Personal accounts ( व्यक्तिगत खाते )

ये वो खाते होते है , जो की किसी फर्म , व्यक्ति या संस्था के नाम से खोला जाता है , personal accounts कहलाते है। जैसे राम का खाता , रवि का खाता , पंजी लिमिटेड का खाता , बैंक खाता capital accounts स्वामी का ,व्यवसाय के स्वामी का drawing account आदि। 

Rules :- जब व्यक्तिगत खातों में लेखा किया जाता है तो ,पाने वाले खाते को डेबिट तथा देने वाले खाते को क्रेडिट किया जाता है।  types of accounts in hindi

Personal accounts example 

उदहारण  01 :- हमने राम से 10,000 रूपए प्राप्त किए।  इस समय में हम रोकड़ खाते को debit करेगें क्यूंकि रोकड़ की प्राप्ति हुई है और ” Credit the giver ” नियम के according राम के खाते को credit किया जाएगा। 

cash A/c             Dr.        10,000

   To Ram ( credit the giver )         10,000

उदहारण  02 :- हमने राम को 10,000 रूपए दिए।  इस स्थिति में हम राम के खाते को debit करेगें क्यूंकि रोकड़ गए है और ” Debit the receiver ” नियम के according राम के खाते को debit किया जाएगा। types of accounts in hindi

Ram ( Debit the receiver )   Dr.        10,000

   To cash A/c                                              10,000

Types of personal accounts ( व्यक्तिगत खातों के प्रकार )

व्यक्तिगत खातों को तीन भागो में विभाजित किया जा सकता है :-

  1. प्राकृतिक व्यक्तिगत खाते 
  2. कृत्रिम व्यक्तिगत खाते 
  3. प्रतिनिधित्व व्यक्तिगत खाते 

1. प्राकृतिक वयक्तिगत खाते ( Natural personal accounts )

इस  तरह के खाते में व्यक्तियों के खाते जैसे – राम,श्याम, रवि आदि के खाते आते है। इसमें व्यवसाय के स्वामी का पूंजी खाता , और व्यवसाय के drawing accounts के साथ -साथ देनदार के खाते और लेनदार के खाते भी आते है। 

2. कृत्रिम व्यक्तिगत खाते ( Artificial personal accounts )

इस खाते का व्यक्तियो के साथ कोई सम्बन्ध नहीं होता है , लेकिन हम इसको व्यक्तिगत खाता है मानते है , इस खाते में फर्मो , संस्थानों , कम्पनियो और बैंको के खाते आते है, क्यूंकि ये सब व्यावसयिक लेन -देन के लिए कृत्रिम व्यक्ति माने जाते है , इसके अतिरिक्त इसमें क्लब,बिमा कम्पनी और सरकारी विभाग भी आते है। types of accounts in hindi

3. प्रतिनिधित्व व्यक्तिगत खाते ( Representative personal accounts )

इस  खाते में वो सभी खाते आते है जो किसी व्यक्ति या फिर व्यक्तियों के समूह का प्रतिनिधित्व करते है , जैसे की कर्मचारी का देय वेतन क्यूंकि ये खाता कर्मचारी का प्रतिनिधित्व करता है इस कारण इसको व्यक्तिगत खाता माना जाता है, इसमें prepaid insurance A/c , Accrued A/c, Unearned commission A/c आदि को भी शामिल किया जाता है। 

2. Real Accounts ( वास्तविक खाते ) 

ये वह account होता है जिसमें वह सभी वस्तु जैसे, Cash Account, furniture खाता, Machinery ac, भवन खाता, goodwil ac, आदि का मूल्य मुद्रा के रुप मे मापा जा सकता है, और ये सभी व्यवसाय की संपत्ति हो वास्तविक accounts कहलाते है. 

नियम (Rules) :- इस account में जो भी सम्पति या वस्तु Business मे आती है तो उसके खाते की डेबिट करते है, और जो सम्पति या वस्तु Business से बाहर जाती है तो उसको क्रेडिट किया जाता है. types of accounts in hindi

“Debit what comes in and credit what goes out” 

Real Accounts ( वास्तविक खाते ) Example 

उदाहरण  :- 20,000 का furniture नकद खरीदा गया है, इसमे business में furniture आ रहे है तो दूसरी तरफ Cash जा रहे है, इस कारण Furniture के खाते को “Debit what comes in” नियम के according debit किया जाएगा और Cash Account को “credit what goes out” नियम के according credit किया जाएगा। 

Furniture A/C (Debit what comes goes out)          Dr. 20,000

   To Cash A/C (Credit what goes out)                           20,000

types of accounts in hindi

जाने accounting process क्या है ? यहाँ click करे। 

Types of real accounts (वास्तविक खाते के प्रकार) 

Classification of real accounts :-

  1. मूर्त वास्तविक खाते (Tangible real account) 
  2. अमूर्त वास्तविक खाते (Intangible Real account) 

1. मूर्त वास्तविक खाते (Tangible real account) 

वो खाते जितने देखा, छुआ और अनुभव किया जा सके और उसको मुद्रा के रुप में मापा जा सके मूर्त वास्तविक खाते कहलाते है, इसके अन्दर निम्न वस्तु और संपत्तियों को शामिल किया जाता है जैसे :- Cash, स्टॉक, भूमि, फर्निचर, आदि । इसके अन्दर हम बैंक के खाते को शामिल नहीं करते क्यूंकि बैंकिंग किसी भी कंपनी का व्यक्तिगत खाता होता है, जिसके बारे मे हमने पहले से बता रखा हैं । types of accounts in hindi

2. अमूर्त वास्तविक खाते (Intangible Real account) 

ये वो खाते हैं जिसमें हम वस्तु संपत्ति आदि को छू तो नहीं सकते लेकिन भौतिक तरह से मुद्रा के रुप मे माप सकते है, जैसे :- goodwill Accounts, patents, trade mark आदि ।

3. नाम – मात्र के खाते (Nominal Accounts) 

वो सभी खाते जो व्यवसाय की आय और व्यय से संबंधित होते है नाम – मात्र के खाते कहलाते हैं। 

नाममात्र खाते के उदेश्य 

नाममात्र खाते वो खाते होते है , जो केवल नाम के ही खाते होते है , लेकिन इनका कोई वास्तविक अस्तित्व नहीं होता है , इस खाते का निर्माण केवल उन Entry को दिखाने के लिए की जाती है , जिसके लिए रोकड़ का भुगतान किया गया हो , इस कारण एक खातों के न होने से प्रबंधको को यह जानकारी प्राप्त करना काफी कठिन हो जायेगा की वेतन किराया, कमिशन आदि पर अलग-अलग कितना -2 व्यय किया गया है, इस कारण नाममात्र खाते निम्नलिखित के बारे में जानकारी देते है :- types of accounts in hindi

  1. एक निश्चित समय में किस -किस मद से कितनी आय हुई ?
  2. और एक निश्चित समय में किस -किस मद पर कितना व्यय हुआ ?

Nominal accounts के प्रकार ( Types of nominal accounts) 

  1. व्यय से संबंधित खाते
  2. आय से संबंधित खाते

व्यय से संबंधित खाते 

व्यवसाय के अंदर जैसे वेतन दिया, किराया दिया, किसी तरह का डिस्काउंट दिया गया, bad debts account आदि ।

आय से संबंधित खाते 

इस खाते मे निम्न को शामिल किया जाता है, जैसे कहीं से कमिशन मिलना, ब्याज प्राप्त होना, छूट प्राप्त होना आदि। types of accounts in hindi

नियम (Rules) 

नाममात्र खातो में जब लेखा किया जाता है तो “व्यय और हानि के खाते को डेबिट करते है, और आय तथा लाभ के खाते को क्रेडिट करते है”। 

“Debit the expanses and losses and credit income and gains” 

Nominal Accounts Example 

उदाहरण 01 :- Employee को 10,000 वेतन के दिए, इससे दो तरह के खाते प्रभावित होते हैं, वेतन खाता और Cash खाता। 

इसमे वेतन खाता एक नाममात्र खाता है, क्यूंकि यह एक तरह का व्यय है, इसलिए “Debit the expenses” नियम के अंतर्गत इसको डेबिट करेगें तथा इसमें हमारे पास से रोकड़ जाती है , इसलिए हम इसको “credit what goes out” नियम के अंतर्गत रोकड़ को क्रेडिट करेगें – types of accounts in hindi

Salary A/c (Debit the Expenses)                             Dr.   10,000

          To cash A/c (Credit what goes out)                                       10,0000

उदाहरण 02 :- 5,000 कमीशन के प्राप्त हुए , इस स्थिति में दो खाते प्रभावित होते है, एक रोकड़ खाता और एक कमीशन खाता। यहाँ पर कमीशन खाता एक तरह का नाममात्र खाता है और ये के आय है इसलिए ” Credit the incomes” के नियम के अंतर्गत इसको क्रेडिट करेगें और रोकड़ व्यवासय में आ रही है तो इसको “Debit what comes in” के नियम के अनुसार रोकड़ को क्रेडिट किया जाएगा –

Cash A/c (Debit what comes in)                          Dr.    5,000

    To commission A/c (Credit the incomes)                                5,000

निष्कर्ष 

आज आपने इस post types of accounts in hindi में जाना की accounts क्या होते होते है ये कितने प्रकार के होते है , personal,real और nominal accounts क्या है और इनके कितने प्रकार है , सभी के example के माध्यम से आपको समझाया गया है, यदि आपका कोई अन्य सवाल है तो आप हमें कमेंट कर सकते है, हम हमेशा आपके सवाल का जवाब देने के लिए उपस्थित है। 

No comments:

Post a Comment

Featured post

Gauge kya hai in hindi ? gauge types in hindi

Gauge क्या होता है ? Gauge Meaning in hindi  Gauge kya hai in hindi :- gauge एक उपकरण है , जिसका प्रयोग माप करने और कुछ जानकारी प्रदर्शित क...