Trial balance kya hota hai
Trial balance kya hota hai :- Trial balance लेन -देन को जांच करने के लिए बनायीं गयी एक सूचि है। सभी व्यापारी दुआरा सभी लेन -देन journal या फिर सहायक पुस्तकों से खाताबही में खतौनी कर लेने के पश्चात ये जानना आवश्यक हो जाता है खतौनी करने में किसी तरह की गलती तो नहीं हो गयी है , खतौनी की शुद्धता को check करने के लिए एक सूचि बनाई जाती है जिसको trial balance तलपट या परीक्षा सूचि कहते है।
तलपट की परिभाषा (Definitions of Trial balance in hindi) Trial balance kya hota hai
तलपट की मुख्य परिभाषाएं निम्नलिखित है :-
1.विलियम पीकिल्स के अनुसार :-
“तलपट वित्तीय वर्ष के अंत में या अन्य किसी तिथि पर खाताबही में खोले गए खातों के शेषो की वह सूचि है जो की जाँच पड़ताल के लिए बनायीं जाती है की क्या वास्तव में debit योग credit योग ये समान है “
तलपट को हम परीक्षा सूचि इसलिए कहते है क्यूंकि इससे खातों की गणितीय शुद्धता की परीक्षा हो जाती है।
2. कार्टर के अनुसार :-
” तलपट डेबिट और क्रेडिट शेषो की एक सूचि है, जिसको खाताबही से लिया जाता है। और इसमें रोकड़ बही से लिए गए रोकड़ और बैंक के शेष में सम्मिलित होते है।
तलपट बनाने के उदेशय ( objectives of trial balance in hindi)
तलपट बनाने के उदेशय निम्नलिखित है :-
- अशुद्धियों की खोज करने के लिए
- अंतिम खाते बनाने के लिए
- खाताबही के खातों की गणितीय शुद्धता की जांच करने के लिए
- खातों की कुल जानकारी प्राप्त करने लिए
1. अशुद्धियों की खोज करने के लिए (To help in the detection of location of errors)
तलपट के डेबिट और क्रेडिट पक्ष का जोड़ बराबर आना चाहिए यदि एशिया नहीं होता है तो हमें ये ज्ञात हो जाता है की हमसे खातों को बनाने के कहीं न कहीं गलती हो गयी है, जिसके कारण ही इस अशुद्धि को खोजा जाता है।
तलपट में छोटे से छोटे अन्तर को उतना ही महत्व दिया जाता है जितना की बड़े को दिया जाता है।
2. अंतिम खाते बनाने के लिए (For the preparation of final accounts)
trial balance के माध्यम से अंतिम कहते जैसे व्यापारिक खाता, लाभ हानि खाता, स्थिति विवरण आदि बनाने में मदद मिलती है। क्यूंकि तलपट में सभी खातों के शेष दिए जाते है। trial balance kya hota hai
3. खाताबही के खातों की गणितीय शुद्धता की जांच करने के लिए (To ascertain the arithmetic accuracy of ledger accounts)
तलपट के माद्यम से खाताबही की जांच पड़ताल करना काफी सरल हो जाता है, तलपट में यदि दोनों पक्ष के जोड़ एक समान होते है तो यह सिद्ध हो जाता है की खाताबही में खतौनी किया गया बिलकुल सही है।
इससे हमें ये ज्ञात हो जाता है की हमारे द्वारा किये गए डेबिट और क्रेडिट दोनों पक्षों की entries सही है। trial balance kya hota hai
4. खातों की कुल जानकारी प्राप्त करने लिए (To obtain a summary of the ledger accounts)
तलपट के माध्यम से हमको हर तरह के खातों की सभी तरह के जानकारी प्राप्त हो जाती है। तलपट के माध्यम से हमको सम्पतियाँ ,दायित्वों, व्ययों, आयो आदि सभी के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाती है। trial balance kya hota hai
ये भी पढ़े :-
- cash book क्या होता है ?
- cash account और cash book क्या है ?
- रोकड़ बही जर्नल है या फिर खाताबही जाने।
- रोकड़ बही के लाभ क्या है ?
- रोकड़ बही के प्रकार
characteristics of trial balance in hindi
तलपट की विशेषताएँ (characteristics of a Trial balance)
trial balance kya hota hai
Features or characteristics of a Trial balance
तलपट की विशेषताएँ निम्नलिखित है :-
- तलपट सभी खातों और रोकड़ बही की शेष की एक सूचि है।
- तलपट एक तरह का statement है, खाता नहीं।
- ये दोहरा लेखा प्रणाली का एक भाग है और न ही इसको किस भी तरह वास्तविक पुस्तकों में दिखाया जाता है। trial balance एक तरह का working paper है।
- इसको हम लेखांकन अवधि में कभी भी तैयार कर सकते है , जैसे की एक महीने के अंत में , तिमाही में , छिमाही या एक वर्ष में। मुख्यता यह हर लेखांकन वर्ष के अंत में अंतिम खाते बनाने से पूर्व तैयार किया जाता है।
- trial balance को हमेशा एक निश्चित तिथि को बनाया जाता है न की किसी अवधि के लिए।
- तलपट के दोनों पक्षों का मिलना लेखा -पुस्तकों की शुद्धता का सही और पक्का प्रमाण नहीं है, क्यूंकि कुछ अशुद्धियाँ ऐसी होती है जो तलपट के मिलने पर भी रह जाती है। trial balance kya hota hai
- Trial balance खातों की गणितीय शुद्धता की जाँच के लिए बनाया जाता है।
- Trial balance की पुस्तके गणितीय रूप से शुद्ध है तो तलपट के डेबिट सेशो का कुल योग इसके credit शेषो के कुल योग के समान होगा।
इस पोस्ट trial balance kya hota hai में हमने जाना की तलपट क्या है ? तलपट के परिभाषा क्या होती है ? ये कितने प्रकार का होता है ? तलपट बनाने का क्या उद्देशय है ? तलपट की विशेषताएं।
यदि आपका कोई तलपट से सम्बंधित को भी question है तो आप comment box माध्यम से जान सकते है।
No comments:
Post a Comment