Sunday, January 5, 2025

accounting sikhne ka tarika

Accounting Introduction 

accounting sikhne ka tarika :- आज हम  बतायेगें की आप कैसे accounting शिख सकते है इसके लिए आपको क्या करना होगा कौन से steps को follow करने होंगें वो सभी आपको बताया जायेगा , accounting सीखने के लिए के क्या – क्या requirement है।

Accounting  एक लेखा प्रणाली है , जो की व्यवसाय से सम्बंधित होता है और सभी व्यवसाययिक सम्बंधित सूचनाओं को मौद्रिक रूप में collect करके , उसका सारांश बनाने , और विश्लेषण के लिए प्रयोग किया जाता है।

Accounting – लेखांकन कला और विज्ञान दोनों है – लेखांकन  कला इसलिए है क्यूंकि उसके द्वारा हम व्यवसाययिक लेन – देन का लेखांकन करना और फिर उसका वर्गीकरण करते है और last में उसका सारांश बनाते है , ताकि हमे accounting kya hai में profit और loss का पता चल सके।

लेखांकन विज्ञान इसलिए है  क्यूंकि ज्ञान की कोई भी संगठित शाखा को की कुछ सिद्धांत पर आधारित हो विज्ञान कहलाती है , इस कारण हम लेखांकन को विज्ञान कह सकते है।

Accounting कैसे सीखे ? accounting sikhne ka tarika 

accounting बहुत ही अच्छा subject है जिसके माध्यम से हम बड़े होकर अपने dreams को पूरा कर सकते है , accounting सीखने के बाद हम Accountant की जॉब कर सकते है , CA बन सकते है, बैंक मे जॉब कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप कई offices मे भी काम कर सकते है जहां पर import और export आदि होता है :-

Accounting सीखने के steps निम्नलिखित है – accounting sikhne ka tarika 

  1. Accounting सीखने का सबसे पहला चरण 10th class के बाद आता है. 
  2. आप 10th के बाद 11th क्लास मे commerce subjects को लेकर accounting को सीख सकते है।  और 12th  complete करके आप commerce के दुआरा accounting के सभी concepts basic को समझ सकते हैं। 
  3. 12th करने के बाद आप B-com यानी Bachelor of Commerce कर सकते है जिसके दुआरा आप accounting सही तरह शिख जाएगें और आपको job भी मिल जाएगी। 
  4. इसके अतिरिक्त आप Masters of Commerce कर सकते है  , जिसके दुआरा आप किसी भी बैंक post के लिए Apply कर सकते है। 
  5. आज के समय मे सभी काम computers के दुआरा किया जाता है, इस कारण सभी कार्य जैसे bill / Challan making सब online सॉफ्टवेर दुआरा किया जाता है , इस वजह से आप 
  6. Computer चलाना सीख के accounting सीख सकते है इसके लिए आपको Tally सीखना होगा , जो कि आप कोई मान्यता प्राप्त institutions से कर सकते है , tally करने के बाद आप accounting मे बनने वाले सभी accounts को बना पाएगें । accounting sikhne ka tarika 
  7. मुख्यतः सभी कार्य कंपनी के अंदर Tally Erp 9.0 मे किया जाता है , जो कि एक Free Computer सॉफ्टवेयर है , इसको आप इसकी official वेबसाइट से भी Download कर सकते हैं, Tally कंपनी दुआरा इसका Industries के according Paid software भी launch किया हुआ है , जिसको use करना बहुत आसान है. accounting sikhne ka tarika 
  8. इसके अतिरिक्त आप किसी Accountant के under मे रह कर भी accounting सीख सकते है. 
  9. Accounting सीखने के लिए आप online classes भी attend कर सकते है , लेकिन आपको ये सुनिश्चत करना होगा कि Online classes certified है या नहीं। 
  10. आप accounting Youtube के माध्यम से भी सीख सकते हैं  , Youtube पर आपको channel को jion करना होगा। 

आज हमने इस पोस्ट मे जाना कि हम accounting कैसे सीख सकते है ,accounting sikhne ka tarika  मे हमने आपको 10 तरीके बताए है जिसके दुआरा आप accounting को सीख सकते है। जो कि काफी easy है , किसी भी तरह के सवाल के लिए हमे comment करे। 

No comments:

Post a Comment

Featured post

Gauge kya hai in hindi ? gauge types in hindi

Gauge क्या होता है ? Gauge Meaning in hindi  Gauge kya hai in hindi :- gauge एक उपकरण है , जिसका प्रयोग माप करने और कुछ जानकारी प्रदर्शित क...