Wednesday, October 30, 2024

Types of accounting class 11 in hindi

Types of accounting class 11 in hindi :- आज के आधुनिक प्रबंध को कार्यो को और अधिक कुशलतापूर्वक करने के लिए कई तरह के डाटा सूचनाओं की आवश्कता होती है  , इसके लिए प्रबंध को और सही बनाने के लिए लेखांकन में कई तरह के शखाओ का विकास हुआ है जो इस प्रकार  है :- 

  1. वित्तीय लेखांकन ( Financial Accounting )
  2. लागत लेखांकन ( Cost Accounting )
  3. प्रबंध्कीय लेखांकन ( Management Accounting )
  4. कर लेखांकन  ( Tax Accounting )
  5. सामाजिक दायित्व लेखांकन ( Social Responsibility Accounting )

1. वित्तीय लेखांकन ( Financial Accounting ) 

इसका मुख्य उदेशय व्यवसायिक लेन -देनो का सही तरह लेखा रखना है , और लाभ -हानि खाता बनाकर व्यस्वसाय  में हुए लाभ – हानि को ज्ञात करना है , इसके बाद स्थिति विवरण बनाकर व्यस्वसाय  की वित्तीय स्थिति को प्रकट करना है।  और लेखांकन के इस भाग द्वारा कारको और पक्षकारो को सूचनाएं भी दी जाती है। 

2. लागत लेखांकन ( Cost Accounting )

types of accounting class 11 in hindi

लागत लेखांकन  का उदेश्य व्यस्वसाय में प्रयोग होने वाली सभी वस्तुएँ और दी जाने वाली सेवाएं की कुल लागत क्या है और प्रति इकाई लागत क्या है इसको ज्ञात करना , इसमें हम लागत का  पहले से अनुमान भी लगा सकते है जिससे प्रबंधको को लागत नियंत्रण लागू करने में भी सहायता मिलती है। types of accounting class 11 in hindi

3. प्रबंध्कीय लेखांकन ( Management Accounting )

इस लेखांकन का प्रमुख उद्देस्य लेखांकन के सूचनाओं को इस तरह से प्रकट करना है , जिससे प्रबंधक को किसी तरह की क्रियाओ का योजना बनाना और नियंत्रण आसान हो सके। प्रबंध्कीय लेखांकन में निर्णयन के लिए और डाटा को उपयोगी बनाने के लिए कई तरह के तकनीकों और अवधारणाओं को प्रयोग करते है। 

जाने accounting क्या हैं? यहाँ क्लिक करें.

ये तकनीक निम्नलिखित है – बजटरी नियंत्रण , अनुपात विश्लेषण , कोष प्रवाह विवरण , रोकड़ प्रवाह विवरण आदि। 

4. कर लेखांकन  ( Tax Accounting )

ये ( types of accounting class 11 in hindi)  लेखांकन की वो शाखा है , जो की कर निर्धारण करती है  , इस कर के द्वारा हम बिक्री कर और आय कर की गणना करते है। 

5. सामाजिक दायित्व लेखांकन ( Social Responsibility Accounting )

आज के युग  में व्यस्वसाय को बिना समाज के नहीं चलाया जा सकता , समाज के द्वारा व्यस्वसाय को कई तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रही है , इस कारण  व्यस्वसाय की भी जिम्मेदारी होती है की वो समाज द्वारा बनाये नियमो को पालन करे इसके लिए सभी रिपोर्ट्स को तैयार रखे।  

मुखयता समाजिक दयित्व लेखांकन वो प्रक्रिया है जो व्यस्वसाय द्वारा समाज के लिए किये गए सेवाओं की पहचान करती है , और इसको मापती है , और इसके द्वारा सूचनाएं प्रदान करती है , इसके अतिरिक्त व्यस्वसाय द्वारा समाज को दी जाने वाली सेवाओं में निम्न वर्गो को रोजगार देना , विभिन प्रोग्रामो के लिए वित्तीय और अन्य संसाधन देना , वातावरण को स्वस्छ बनाये रखने के लिए सहायता प्रदान करना , टिकाऊ उत्पाद बनाना , उत्पाद की सुरक्षा करना , ग्राहक की संतुष्टि प्राप्त करना सम्मिलित है , सामाजिक दयित्व लेखांकन में इन सभी सेवाओं और इनके लागत द्वारा समाज को होने वाले लाभ को मापने के लिए प्रयोग किया गया है। types of accounting class 11 in hindi , types of accounts ,3 types of accounting 

No comments:

Post a Comment

Featured post

Gauge kya hai in hindi ? gauge types in hindi

Gauge क्या होता है ? Gauge Meaning in hindi  Gauge kya hai in hindi :- gauge एक उपकरण है , जिसका प्रयोग माप करने और कुछ जानकारी प्रदर्शित क...