Bharat series Vehicle Mark
bh series number plate kya hai :- Bh- series सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा introduce किया गया एक नया vehicle number plate registration mark है। जिसमे माध्यम से BH mark वाले vehicles owner को अब state बदलने पर नया registration नहीं करना होगा।
Bh series number plate meaning bh series number plate kya hai
जैसा की हम चुके है की
BH series number plate ministry of road transport & highways government of india द्वारा लॉच किया गया एक IT based solution है, जिसके माध्यम से vehicle numbe registration किया जाता है।
इससे पहले हमको हर बार दूसरे state में vehicle को चलाने के लिए फिर से vehicle registration कराना पड़ता था, लेकिन अब इसके माध्यम से हम एक ही registration number plate पर other states में vehicle को चला सकते है।
Bh – series number plate notification/Type
Ministry of road transport & highways government of india द्वारा 26 Aug 2021 को एक नया bh series registration notification निकाला गया था।
जिसमे new vehicles के लिए नया registartion mark को introduce किया गया जहाँ BH series का पूरा नाम “Bharat series” है। इस mark के according जिस वाहन में ये registration mark होगा उसको दूसरे state में जाने के बाद फिर से registration नहीं कराना होगा।
bh series number plate kya hai
Formate of Bh series Registration Mark
Registration Mark Format :-
- YY BH ####XX
- YY – (इसका मतलब (Year of First Registration से है)
- BH – Code for Bharat Series
- #### – 0000 to 9999 ( यहाँ पर 0000 से 9999)के बिच में कोई भी random नंबर होंगे
- XX – Alphabets ( यहाँ AA से ZZ के बिच कोई भी Random alphabates हो सकते है)
Bh series number plate registration kaise kare ?
Note :- Section 47 Motor Vehicles Act, 1988 के अनुसार कोई भी vehicle other द्वारा 12 months के बाद वो अपने vehicle का other state से registration नहीं करा सकता, लेकिन bh series के आने के बाद एक नया तह सिमा ( time) बनाया जायेगा जिसके माध्यम से vehicle का other states में new registration किया जा सकेगा।
bh series number plate kya hai
bh- series registration process :-
- Bh series registartion portal पर जाकर registration करना होगा।
- New series registration के लिए previous registered state का certificate requirement होगी।
- New registration के लिए Road Tax (prorata basis) पर new state के लिए देना होगा।
- Form fill और verification complete हो जाने के बाद आपको New bh series का number plate issue कर दिया जाएगा।
- Road tax refund करने के लिए आप application status को देख सकते है।
Bh series number plate apply online
Bh series number plate online जल्द ही official website पर होना start हो जाएगा।
bh series number plate kya hai Bh series number plate voluntary basis पर सबसे पहले available होगा जिसमें, Defense personnel, Central government के employees, state government के employees, Central public sector और private sector के उन कंपनियां या फिर Organization को दिया जाएगा जिनका व्यापार चार state से अधिक मे होता है।
bh series registration portal
Offical Website Of Ministry of road transport and highways
Bh series registration tax
Bh series road tax
Bh series Registration टैक्स अभी official सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा बताया नहीं गया है, जैसे है हमको कोई update मिलती है तो हम आपको सूचित करते है इसके अतिरिक्त हम आपको बता दे कि इसके Registration मे Road Tax apply होगा जो निम्नलिखित है।
bh series road tax
bh series number plate kya hai में Motor Vehicles Tax 2 साल तक देना होगा जो कि हर एक साल मे 2 बार Paid करना होगा। इस scheme के माध्यम से vehicle को दूसरे स्टेट मे भी आसानी से बिना किसी रोक के चलाया जा सकेगा ।
वाहन के 14 years पूरे होने के बाद Road Tax साल मे एक ही बार देना होगा और रोड टैक्स का Amount भी half Paid करना होगा।
ये भी पढ़े :-
Conclusion
bh series number plate kya hai
Bh series Kya hai ?
Bh series Full form
bh series vehicle registration for old vehicles
How to get bh series registration for old vehicle
इसके अतिरिक्त आप हमसे Comment बॉक्स के माध्यम से अपने Questions को पूछ सकते हैं।
No comments:
Post a Comment