Wednesday, October 30, 2024

Accounting principles kya hai

Meaning of Accounting Principles ( लेखांकन सिद्धांतो का अर्थ )

Accounting principles kya hai :- पहले के समय में लेखांकन विवरणों को केवल व्यवासय के स्वामी की ही जररूत होती थी , लेकिन अब व्यवसाय में हित रखने वाले विभिन पक्षकारो जैसे :- विनियोगकर्ता , व्यवसाय के स्वामी , लेनदार , सरकार को इनको जरूरत होती है , लेखांकन विवरण पक्षकारो के सामने व्य्वसाय को लाभप्रदर्ता और क्षमता को दिखात है , और ये सभी विवरण एक निश्चित नियमो के आधार पर बनाये जाते है , इस कारण ये नियम सर्वमान्य लेखांकन  सिद्धांत कहलाता है। 

लेखांकन सिद्धांत की प्रकृति और विशेषतएं ( nature of accounting principles in hindi ) accounting principles in hindi

  1. लेखांकन सिद्धांत एक मार्गदर्सक और एक सामान नियम है , जिसका प्रयोग लेखांकन सूचनाओं को एक जैसा बनाने और आसानी से समझने योग्य बनाने के लिए किया  जाता है। 
  2. लेखांकन principles मानवकृत है , इनका निर्माण अनुभव के आधार पर किया गया है। 
  3. ये principles स्थिर नहीं होते , और कुछ नीतियां बदलने के बाद इसमें भी परवर्तन आता रहता है। 
  4. लेखांकन principles किसी भी स्वीकार्यता पर निर्भर नहीं करती है। 

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment

Featured post

Gauge kya hai in hindi ? gauge types in hindi

Gauge क्या होता है ? Gauge Meaning in hindi  Gauge kya hai in hindi :- gauge एक उपकरण है , जिसका प्रयोग माप करने और कुछ जानकारी प्रदर्शित क...