Gst kya hai ?
accounting for goods and services tax class 11 notes in hindi :- Gst एक तरह का अप्रत्यक्ष कर होता है, जिसको वस्तु और सेवाओं के क्रय और विक्रय पर लगाया जाता है। ये कर एक पहले से तैयार ( निर्धारित) किये गए दर से लगाया जाता है। Gst पुरे india में एक समान रूप से लागू होता है।
accounting for goods and services tax class 11 notes in hindi
Meaning of Goods And services Tax
GST अधिनियम को संसद में 24 march 2017 को पास किया गया था, और इस टैक्स को पूरी तरह 1 july 2017 को लागू कर दिया गया था। इस tax के अनुसार केवल petrollium और शराब को छोड़कर और सभी items के क्रय -विक्रय पर एक निर्धारित tax लगता है।
Taxes Marged into GST ( Gst में जोड़े गए कर)
GST के अंदर केंद्र और राजकीय सरकारों द्वारा लगाए जाने वाले कई अप्रत्यक्ष करो को सम्मिलित किया है जो की निम्नलिखित है :-
Central Level taxes (केंद्रीय स्तर के कर)
- उत्पादन शुल्क (Excise Duty)
- सेवा कर (Service Tax)
- केंद्रीय बिक्री कर (Central Sales Tax)
State Level taxes (राजकीय स्तर के कर)
- चुंगी और प्रवेश पर लगने वाला कर (Octroi and entry tax)
- क्रय कर (purchase tax)
- मनोरंजन कर (Entertainment tax)
- मूल्य बढ़ने पर कर (VAT)
- विलासिलता कर (Luxury Tax)
- लॉटरी पर कर (Taxes on Lottery)
accounting for goods and services tax class 11 notes in hindi
GST Rate structure in hindi
GST को लेने के लिए वस्तुओ और सेवाओं को पांच भागो में बाँटा गया है जो की निम्नलिखित है :-
- जरुरी वस्तुए जैसे खाद्य पदार्थ सहित (Essential items including food) 0%
- सामान्य प्रयोग में आने वाली वस्तुए (Common Use Itmes) 5%
- प्रमाप दर (Stnadard Rate) 12%
- सबसे ज्यादा वस्तुए और सभी तरह के सेवाओं के लिए प्रमाप दर (Maximum Goods and all services standard rate) 18%
- luxury Items और tobaco products 28%
accounting for goods and services tax class 11 notes in hindi
ये भी पढ़े :-
- एकाउंटिंग treatment of goodwill क्या है ?
- त्याग अनुपात क्या होता है ?
- new profit sharing ratio क्या होता है ?
- Revaulation of assets and liabilities क्या होता है ?
GST Apply Process
GST को किसी वस्तुओं और सेवाओं के क्रय पर भुगतान (paid) करते है और वस्तुओं और सेवाओं के विक्रय होने पर customers से GST को collect किया जाता है। GST जब paid किया जाता है, तो इसको Input GST कहते है, इसके अत्तिरिक्त जब GST को collect किया जाता है तो इसको output GST कहते है।
हम जान चुके है की क्रय पर चुकाया गया GST (Input GST) क्रेता के लिए लागत नहीं है लेकिन सम्पति है ऐसा इसलिए इसे विक्रय पर वसूल GST (Output GST) से समायोजित कर सकते है। इस तरह से हम विक्रय पर वसूल GST (Output GST) विक्रेता के लिए आय नहीं है परन्तु दायित्व है।
जीएसटी वेबसाइट
GST की official website https://www.gst.gov.in/
accounting for goods and services tax class 11 notes in hindi
GST Full form in hindi ?
GST definition in hindi
accounting for goods and services tax class 11 notes in hindi :- Gst एक तरह का अप्रत्यक्ष कर होता है, जिसको वस्तु और सेवाओं के क्रय और विक्रय पर लगाया जाता है।
Type of Taxes in GST
सेवा कर (Service Tax)
केंद्रीय बिक्री कर (Central Sales Tax)
Types of GST Rate structure
सामान्य प्रयोग में आने वाली वस्तुए (Common Use Itmes) 5%
प्रमाप दर (Stnadard Rate) 12%
सबसे ज्यादा वस्तुए और सभी तरह के सेवाओं के लिए प्रमाप दर (Maximum Goods and all services standard rate) 18%
luxury Items और tobaco products
इस पोस्ट (accounting for goods and services tax class 11 notes in hindi) में हमने GST के बारे में जाना यदि आपको कोई Doubt है या फिर कोई question है तो आप comment के माध्यम से पूछ सकते है।
No comments:
Post a Comment