Sunday, January 5, 2025

what is pre dispatch inspection report

Introduction

What is pre dispatch inspection report in hindi :- pre dispatch inspection quality को control करने के लिए किया जाने वाला एक method है  , इसको हम supply chain management भी कह सकते है ,

इस method का हम उस समय प्रयोग करते है जब  कोई material , product किसी customer को भेजते है तो इसके साथ हम एक Report को भी attache करते है , जिसको हम PDI ( Pre dispatch Inspection Report ) कहते है।  what is pre dispatch inspection report in hindi 

Notice 

स्वागत है दोस्तों एक बार फिर से हमारे Quality Blog में आज हम PDI Report के  बारे में आपको बतायेगें की ये क्या होता है , इसको हम कब बनाते है , और इसको हम कैसे बना सकते है , हम कोशिश करेगें आपको सही तरह से easy तरीके से समझ आये तो हमारे साथ बने रहिये 

जैसा की हम नाम से ही समझ चुके है ये report को हम उस समय बनाते है जब हम कोई products , goods को sale करते है , आइए जानते है इसको हम कैसे बनाते है What is pre dispatch inspection report in hindi 

जाने Qa Inspector और Qc Inspector मे क्या difference है Qa qc क्या है यहां क्लिक करें 

Pre Dispatch Inspection Report kaise bnaye ? what is pre dispatch inspection report in hindi 

PDI report हम निम्न तरीके से बना सकते है :-

  1. PDI report हम केवल किसी product को dispatch करने के दौरान ही बनाते है। 
  2. PDI report बनाने के लिए सबसे पहले हम अपने Requirements specification के अनुसार एक check sheet बना लेते है। 
  3. check sheet के अंदर हम सभी specs को लिख लेते है , और साथ में हम इसमें customer name और Dispatch quantity , Dispatch date सभी को mention करते है। 
  4. PDI report भरने के लिए हम ok goods , products में से Randomly 5 parts को लेते है इसको हम sample peaces भी कह सकते है। 
  5. इन 5 sample peaces के आधार पर हम सभी specification को check करते है। 
  6. यदि ये सभी 5 part ok होते है तो हम सभी Lot को ok approval दे देते है  .
  7. अलग -अलग तरह के process में sample size कम या फिर ज्यादा हो सकता है।
  8. Pre dispatch inspection report बनाते समय हम ये ध्यान रखते है की report 100 % सही है , और इसको final approval के लिए नीचे PDI check sheet में Quality inspector और quality head का signature के द्वारा cross verify कराया जाता है। What is pre dispatch inspection report in hindi 

Pre Dispatch Inspection Report Example 

हम example दुआरा समझते है कि PDI रिपोर्ट कैसे बनाते है और इसमे क्या क्या specification को add करते है  :- what is pre dispatch inspection report in hindi 

what is pre delivery inspection report

जैसा कि हम देख सकते हैं कि Image मे Pre dispatch inspection report का example दिया गया है , इसके बारे मे हम points में समझेंगे

  1. सबसे पहले PDI formate बनाते समय हम सबसे उपर Left में Customer name , Part number , std number, Part size description, को डालते है
  2. Note  :- ये एक Forging Process की PDI report है जिसमें हम wire Grade भी mention करते हैं ,  हम इसी Formate के दुआरा समझते है PDI report को। 
  3. PDI रिपोर्ट के right side में हम Invoice number, date, quantity को लिखते हैं । 
  4. PDI रिपोर्ट मे सबसे पहले Serial number , इसके बाद characteristics, Dimensions as per drawing, Inspection Method , observation , और Remarks के लिए अलग – अलग कॉलम  बनाते हैं । What is pre dispatch inspection report in hindi 
  5. इसके बाद हम नीचे कुछ Common और important specification को लिखते हैं जो कि किसी भी तरह के प्रोडक्ट के सभी dimensions को cover करे यानी हम pdi रिपोर्ट formate इस तरह से बनाते है जिसमें किसी कंपनी दुआरा जो भी product बनाए जाँ रहे है वो सभी के dimension एक ही pdi रिपोर्ट मे mention हो  ।
  6. हम देख सकते है कि Products की specification के अनुसार हम PDI report के formate को बना सकते है  , इस PDI report मे जो भी product की रिपोर्ट बनाई जाती है उसमे Hardeness, Plating भी check की जाती है तो हम इसको भी PDI रिपोर्ट मे mention करते है   । what is pre dispatch inspection report in hindi 
  7. कुछ ऐसी dimension और visual inspection के लिए हम OK word से represent करते है और हर 5 sample check करने के बाद हम Remarks में ok लिखते हैं । 
  8. PDI Reports में Inspection Method भी mention किया जाता है, कि हम किस instrument का प्रयोग करके Part को check कर रहे हैं, इसके लिए अलग से भाग बनाया जाता है  , जो कि बहुत जरूरी होता हैं । 
  9. इसके अतिरिक्त PDI रिपोर्ट मे नीचे Inspector Name और signature किया किया जाता है। 
  10. इस तरह से हम PDI Report बनाते है, PDI रिपोर्ट बनाने के बाद इसको हम Standard Document बनाना होता है उसके बाद ही हम इस PDI रिपोर्ट को प्रयोग मे ला सकते हैं । 

इस पोस्ट what is pre dispatch inspection report in hindi मे हमने जाना कि PDI रिपोर्ट क्या है , इसको हम कैसे बना सकते हैं है, इसके लिए हमने आपको image का माध्यम से बिल्कुल आसान तरीके से समझाया हैं , कि आप कैसे PDI रिपोर्ट बना सकते हैं , कोई और Question के लिए हमे comment करे हम हमेशा आपके Question का Answer देने के लिए उपस्थित हैं। 

No comments:

Post a Comment

Featured post

Gauge kya hai in hindi ? gauge types in hindi

Gauge क्या होता है ? Gauge Meaning in hindi  Gauge kya hai in hindi :- gauge एक उपकरण है , जिसका प्रयोग माप करने और कुछ जानकारी प्रदर्शित क...