Process flow diagram क्या होता है ?
pfd meaning process flow diagram kya hai :- pfd का पूरा नाम process flow diagram होता है, process flow diagram एक तरह का process को दिखाने वाला फरमाते है जो की किसी भी तरह के process में होने वाले सभी steps को Blocks/flow के द्वारा दिखाता है।
Pfd meaning process flow diagram kya hai
Process flow diagram मे सभी process को shape के माध्यम से दिखाते है, जिससे की किसी भी part का हमें ये पता चल जाता है की आगे कौन सा process होना है, इसमें हम complete process को flow diagram में बनाते है।
आइये जानते है की process flow diagram कैसे बनाते है।
Process flow diagram कैसे बनाते है ?
जैसा कि हम Attached image में देख सकते है कि हमको एक Nut बनाना है तो इसके लिए हम इस तरह से Process flow diagram बना सकते हैं ।
Step :- 01
सबसे पहले हम Customer name और part name, number आदि को left corner में लिखते है, और हम pfd बनाते समय Date और formate नंबर की right side में लिखते है इसके अतिरिक्त हम supplier दुआरा होने वाले process को भी pfd में दिखाते है जैसा कि image मे दिखाया गया है। pfd meaning process flow diagram kya hai
Raw Material को choose करेगें और arrangements करेंगें और इसके लिए हम Supplier से contact करेगें और Material को check करके workshop store में उपस्थित करेंगें।
Step :- 02
हमारा next step Material को मशीन पर issue करना होता है इसके लिए हम इस तरह के shapes के माध्यम से process को दिखा सकते है।
Step :- 03
अब next process हमारा forging या फिर अन्य हो सकता है ये याद रहे कि हमको हर proces के लिए अलग shape represent करना ।
Step :- 04
Next proces को हम अलग नंबर देखे represent करते है ।
step :- 05
इस तरह final process के लिए अलग shape और number देते है ।
Step :- 06
Packaging and storage के लिए अलग पहचान shape का प्रयोग किया जाता है।
Step :- 07
Dispatch के लिए हम arrow symbol का प्रयोग करते है जो किस इस तरह का होता है।
Step :- 08
Last मे हम part configuration series को बनाते हैं जिसमें हम सभी Process को supplier और self करके represent करते है ( Image अनुसार)
इस तरह से हम Process flow chart बनाते है।
Pfd Example pfd meaning process flow diagram kya hai
आप इस दिए गए example से भी समझ सकते है कि अलग – अलग process का हम कैसे flow chart बना सकते है।
Process flow diagram के लाभ
Process flow diagram Benifits
- किसी भी तरह के working process को समझना आसान हो जाता है।
- Process flow chart दुआरा सभी process के लिए responsibility प्रदर्शित होती है।
- pfd दुआरा समय की बचत होती है।
- Process flow diagram supplier responsibility को भी दिखाता है।
- Process flow diagram किसी भी part का पहला चरण होता है जो हर तरह के Process के लिए zaruri होता है। pfd meaning process flow diagram kya hai
इस पोस्ट pfd meaning process flow diagram kya hai में हमने जाना कि pfd का meaning क्या होता है और Process flow diagram kya होता है, इसको हम कैसे बनाते है ।
No comments:
Post a Comment