Sunday, January 5, 2025

How to stop notification from phonepay my email account ?

PhonePay Notification क्यों बंद करे ?

How to stop notification from phonepay my email account ? आज के आधुनिक भारत में हम daily कई तरह के सेवाओं को लेते है , इन्ही में से एक है Online Payment service जिसके माध्यम से हम online भुगतान करते है , bill payment , recharge आदि करते है , इस online payment service को हम कई plate form  के माध्यम से कर सकते है , उन्ही में से एक है phonpay जो की एक paymet app है , इसमें जब हम अपना account create करते है तो हमको अपना Email Address enter करना होता है।

जिस कारण हम जब भी किसी को payment send करते है या फिर recive करते है तो ये हमारे email address पर notification भेज देता है को की हमें काफी परेशान कर देता है , तो आज हम जानेगें  की इसको हम बंद कैसे  कर सकते है।

Phonepay email notification कैसे बंद करें ? How to stop notification from phonepay my email account ?

How to stop notification from phonepay my email account ? में आपको notification बंद करने के लिए सबसे पहले आपको अपने phone के gmail को open करना होगा , उसके बाद आपको जो email notification आया हुआ होगा है उस पर click करना होगा।

how to block notification from phonepe

gmail open करने के बाद इस 3 डॉट्स पर क्लिक करें

how to block notification from phonepe

क्लिक करने के बाद जैसा image में दिखाया गया है वैसा window open होगा इसके बाद बाद image अनुसार 3 dots पर click करना है , click करने के बाद आपको ” Block PhonePay ” का option आएगा उस पर click कर है , इस तरह से आप phonePay email notification को बंद कर सकते हो और block करने के बाद phonepay द्वारा आपके पास कोई email नहीं भेजा जायेगा।  How to stop notification from phonepay my email account ?

how to block notification from phonepe

इसके बाद image अनुसार PhonePe ब्लॉक हो जाएगा. How to stop notification from phonepay my email account ?

how to block notification from phonepe

इसके साथ –  2 हम जान लेते है की phonepay क्या है और इसका मालिक कौन है ?

जाने phone number कैसे block करते है ? यहाँ क्लिक करें । 

PhonePay  क्या है ?

phonepay एक indian digital payment service है , जिसकी स्थापना 2015 मे sammer nigam दुआरा किया गया था, phone pe के माध्यम से हम UPI ( Unified payments interface) को भी प्रयोग कर सकते है, इसका headquarters Banglore में स्थापित है, phonepe लगभग 12 भाषा मे available है और इसकी sevices पूरे इंडिया के available है, इसके माध्यम से हम Money को send और receive करने के साथ साथ रिचार्ज, डीटीएच भुगतान आदि को कर सकते है, phonepe दुआरा हाल ही मे app मे Investment करने के लिए लिए option add किया है, इसके अतिरिक्त फोन पे हमे phonepe atm की भी सर्विस provide कराता हैं.  How to stop notification from phonepay my email account ?

Phonepe एक registered private company है जिसकी मान्यता रिजर्व बैंक इंडिया दुआरा दी जाती है.

आज हमने जाना कि हम कैसे फोनpe के ईमेल notification को बंद कर सकते है और हमने ये भी जाना कि phonepay का मालिक कौन है. कोई भी सवाल हो तो comment करे post को share करे।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Gauge kya hai in hindi ? gauge types in hindi

Gauge क्या होता है ? Gauge Meaning in hindi  Gauge kya hai in hindi :- gauge एक उपकरण है , जिसका प्रयोग माप करने और कुछ जानकारी प्रदर्शित क...