Website कैसे बनाये ?
Free website kaise bnaye :- फ्री website बनाने के लिए सबसे पहले आपको Blogger.com पर जाना होगा , Blogger google का एक प्लेटफॉर्म है जिसके द्वारा हम blog/website बना सकते है।
इसके अतिरिक्त हम गूगल पर कई तरह से वेबसाइट बना सकते है , जैसे की हम wordpress , wix के माध्यम से भी वेबसाइट बना सकते है , लेकिन इन प्लेटफॉर्म पर हमें website बनाने के लिए pay करना पड़ता है इसके लिए हमको Hosting buy करनी पड़ती है , इसलिए हम Blogger द्वारा आसानी से फ्री में website create कर सकते है। आइये जानते है कैसे हम बहुत आसानी से website बना सकते है।
Free website kaise bnaye
Step :- 01 Blogger.com पर जाये
सबसे पहले आपको यहाँ click करके Blogger.com पर जाना होगा।
Blogger.com पर जाने के बाद ये window open होगी आपको अब Create New Blog पर click करना है।
Step :- 02 अपना Google account डाल कर sign in करे।
यहां पर आपको अपना google email id डाल कर sign in करे और यदि आपने अभी तक google account नहीं बनाया है तो आप नीचे create account पर click करके new google account बना सकते हो और login कर सकते हो।
Step :- 03 click create blog
step 2 complete करने के बाद आपके ये option आएगा इसमें आपको left corner पर create blog पर क्लिक करना है। create ब्लॉग पर क्लिक करने के बाद आपके पास new window open होगी। free website kaise bnaye
Step :- 04 अपना Blog नाम डाले
free website kaise bnaye
step 3 के बाद आपको यहां पर जिस नाम से आप अपना website/Blog बनाना चाहते है , वो नाम यहां पर डाले For example :- हम अपनी वेबसाइट का नाम Techkaushal रखना चाहते है तो वो यहां पार enter करके Next पर click करे।
Step :- 05 अपने website का url बनाएं
website नाम enter करने के बाद अब आपको अपने website का url बनाना है , जो की google द्वारा verify किया जाता है।
Example :- Url आप इस तरीके से बना सकते हो जैसे की आप अपने ब्लॉग/वेबसाइट का url Techkaushal -news रखना है तो आप इस तरह से यहाँ रख सकते है।
आप अपना Custom domain name भी डाल सकते है , जैसे url के last में आप blogspot.com को हटा के केवल .
Step :- 06 आपकी वेबसाइट तैयार है
step 6 आप देख रहे आपको post करने का option आ रहा है आपकी website बन कर तैयार है , अब आप कोई भी post को publish कर सकते है। free website kaise bnaye
Step :- 07 Post कैसे करे
post करने के लिए आपको step – 6 पर post पर click करने के बाद ऐसा window open होगा आप यहां अपना post नाम डाले और right corner पर क्लिक करके publish कर दे।
जैसा की हमने techkaushal-news.blogspot.com website बनाई आप इसको google में paste करके देख सकते है की आप website कैसी लग रही है या आपकी वेबसाइट में कोई error तो नहीं है।
आइये देखते है हम अपनी free website kaise bnaye में बनाई website को जो की हम केवल 5 मिनट में ready कर सकते है।
जैसा की देख रहे हो की आप website को बना चुके है , आप अपने website का theme भी change कर सकते है या फिर अलग theme download करके upload कर सकते हो जिससे की आप अपने website को और सुंदर बना सकते है। इसके लिए आपको main home screen पर आना होगा जहां आपको Theme का option दिखेगा वहां जाकर आप अपना theme आसानी से change कर सकते हो।
आज हमने जाना की free website kaise bnaye जा सकते है , वो भी केवल 7 steps में आप आपने custom domain address भी add कर सकते हो की आप Goddady या फिर अन्य domain company से खरीद सकते है , इस्सके अतिरिक्त हमे जाना की हम theme को कैसे change कर सकते है , जो की बहुत easy है।
यदि आपका कोई भी question हो तो हमसे comment करके पूछे और post को share जरूर करे।
No comments:
Post a Comment