Google I’d Account क्या है ?
Google Gmail Id kaise bnaye :- Google I’d google दुआरा दी जानी वाली एक email अकाउंट है जिसके माध्यम से हम गूगल के terms और conditions को follow करके एक email बनाते है जिसका प्रयोग करके हम सभी google services मे sign up Gmail Id kaise bnaye :- Google I’d google दुआरा दी जानी वाली एक email अकाउंट है जिसके माध्यम से हम गूगल के terms और conditions को follow करके एक email बनाते है जिसका प्रयोग करके हम सभी google services मे sign upऔर sign in कर पाते है।
google दुआरा बहुत सी services दी जाती है जैसे Google Chrome, google Drive, google Photos, google maps आदि जिसके मदद से हम अपने Experience को और better कर सकते है online data को store कर सकते है, और maps के माध्यम से आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच सकते है। ईन सभी services को प्रयोग करने के लिए हमे एक Gmail Account की आवश्यकता होती है जो कि हमे Google दुआरा दिया जाता है। google gmail id kaise bnaye
आइए जानते है हम कैसे google id nhi ban paa rhi hai तो कैसे बना सकते है आसानी से.
Google Id kaise bnaye ? google gmail id kaise bnaye
Method :- 1 मोबाइल Phone दुआरा
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे Gmail को open करने open होने के बाद आपको right corner में Circle पर क्लिक करना है ( यदि आप पहली बार google Account बना है तो वहाँ पर create new account होगा ।
- cirlce पर क्लिक करने के बाद आपको Add Another Account पर click करना है।
- Add Another Account पर click करने के बाद आपको google पर click करना है।
- इसके बाद आपको Image अनुसार Create Account पर क्लिक करना है।
- फिर यदि आप अपने लिए गूगल अकाउंट बना रहे हो तो For My self पर क्लिक करें और अपने business के लिए बना रहे हैं तो to manage my bussines पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप अपना First Name और Last Name Choose करे
- Name choose करने के बाद आपको अपना Date of Birth choose करना है ।
- आप google दुआरा Suggestion भी चुन सकते है और यदि आप अपनी मर्जी से ईमेल address बनाना चाहते है तो Create your own gmail Address पर क्लिक करें।
- अपने acccording Email address enter करे । उसके बाद next पर क्लिक करें।
- अपना एक Strong Password choose करे । google gmail id kaise bnaye
- फिर आपको image अनुसार नीचे scroll करके Yes I Am In पर click करना है।
- आपकी google id बस बन ही गयी अब आप next पर क्लिक करें। नीचे scroll करके Agree पर क्लिक करें।
- Just a seconds wait करे आपकी google account बन के तैयार है।
जाने phonepe में Email Notification कैसे बंद करे यहाँ click करें।
Method :- 02 Browser Chrome दुआरा
- आपको सबसे पहले किसी Browser पर जाना होगा और।
- Browser open करने के बाद आपको Create Google Account Search करना होगा और image अनुसार यहाँ click करना होगा आप यहाँ इस link पर Click करके direct Account बना सकते है :- Link
- इसके बाद आपको Image अनुसार अपने सभी details को भरना है, और साथ मे एक password भी choose करना है, इसके बाद Next पर क्लिक करें।
- Next पर click करने के बाद आपको अपना Mobile number डालना है जो कि आपके पास हो उस पर google दुआरा एक verification code भेजा जाएगा जो कि आपको यहाँ enter करना होगा।
- Verification code enter करने के बाद आपको अपना Date of birth और gender choose करना होगा । google gmail id kaise bnaye
- इसके बाद आपको Image अनुसार Yes I am In पर click करना होगा।
- इसके बाद Terms and conditions को Agree पर click करना होगा।
- आपकी Email ID बन के तैयार है।
How to use two emails account in one phone?
- सबसे पहले आपको Image अनुसार अपने phone me Gmail को open करना है और फिर Right corner मे circle पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Add Another account पर click करना है।
- यहाँ पर आप अपना Email id और password दुआरा login कर सकते है और
- दो google account प्रयोग कर सकते हैं। google gmail id kaise bnaye
- आप उपर Circle पर click करके Email account को switch कर सकते हो। google gmail id kaise bnaye
आज हमने जाना कि हम easily तरीके ( Steps) से कैसे Google Account Create कर सकते हो , जो कि आपको google की सभी services provide कराने के लिए आवश्यक है , इसके अतिरिक्त आप हमे कोई और सुझाव सवाल के लिए comment कर सकते है।
google gmail id kaise bnaye – Google id
No comments:
Post a Comment