Du Sol Admission 2021
du sol admission kaise le 2021 – Du sol यानी Delhi University School Of Open Learning 2021 – 22 Session Undergraduate Couses के लिए admission 22 october 2021 से start हो चुके है। Du Sol में admission करने के लिए सबसे पहले आपको Du Sol के मुख्य Homepage पर जाना होगा। यहां आपको New User पर क्लिक करना होगा। दिए गए जानकारी की मदद से Admission के सकते है।
Du sol admission 2021 kaise le
du sol admission form kaise bhare
- Du Sol की official Website पर जाये (Go to Official Website of DU SOL)
- New User पर click करे। (Click on New User) Read Full Guide Below
- Email Id और Mobile Number के माध्यम से Register करे ( Register with Email and mobile number and sign in)
- Qualification Details डालें ( Fill Your all Qualification Details)
- Campus और subjects का चुनाव करे ( Select Your Study campus and subjects)
- सभी Documents को Upload करे ( Upload all Required Documents )
- Final Submit करे ( Select for Final Submission)
- Make Payment
- Download Admission Fee Slip/ ID Card
- Click for Complete Admission Process
du sol admission 2021 full Information
- Admission Start Date – 21 October 2021
- Last Date of Payment – 15 December 2021
- Last Date of Admisison – 15 December 2021 (date may change)
- Eligibility – 10+2 Level
- Admission Fee – Rs. 4040 For ALL U.G course For PWBD – Rs. 65
Du sol admission 2021 application form kaise bhare
DU SOL Admission process 2021 Step – 01
सबसे पहले आप दिए गए official Website पर जाए। ( दिए गए फोटो को देखे )
- Official Website पर आने के बाद आपको New User पर click करना है आप दिए गए Direct Admission Form Click Here की मदद से भी Register कर सकते है।
- अब आपको यहाँ पर अपना Registration करना होगा। इसके लिए आपको अपने Mobile Number और Email I’D की जरूरत होगी दिए गए Application Form के according सभी detals को भर के Save पर click करे।
DU SOL Admission process 2021 Step – 02
- Save पर click करने के बाद आपको दिए गए mobile number पर एक SOL द्वारा भेजा गया एक message receive होगा जिसमे आपको User Id और password दिया गया होगा।
- दिए गए Login Portal पर क्लिक करके आपको अपने sms पर recieve हुए user id और Password को भरने के बाद Submit पर click करना होगा।
- Submit पर click करने के बाद आपके सामने एक new window open होगी यहाँ पर आपको अपनी सभी जानकारी को भरना होगा। Example के लिए आपको यहाँ आप कौन सा course करना चाहते है और Course medium आदि को fill करे। इसके अतिरिक्त आपको यहाँ पर अपने 10th और 12th Qualifications details को भी भरना होगा।
DU SOL Admission process 2021 Step – 03
- इसके बाद आपको अपना (12th ) class का एक main subject choose करना होगा जैसे की यदि आपके exam में English Core था तो उसके marks आदि को भरना होगा। और Save पर click करने के बाद Next click करना होगा।
- Next पर click करने के बाद New Page में आपको अपना Campus select करना होगा Delhi में कहाँ Study करना चाहते है आप अपने Home Town location को देख के North ,East और West Campus को select कर सकते है।
- इसके आपको अपना Complete Name, address etc. आधार कार्ड Marksheet के according fillup करना होगा। यहाँ पर आपको अपना Bank account Number, और Books Facility, Income आदि सभी को देख के भरना होगा। और फिर save button पर click करना होगा। क्लिक करने के बाद आपको दिखेगा की सभी Personal Details Save हो गयी है। इसके बाद आपको OK/SAVE पर click करना है।
DU SOL Admission process 2021 Step – 04
- SAVE पर click करने के बाद आपको दिख जाएगा की आपकी सभी details succesfully saved हो गयी है।
- ok पर click करने के बाद यहाँ पार आपको semester – I और semester – II के लिए subjects को choose करना होगा आप Core course के अत्तिरिक्त Mil subjects में भी select कर सकते है। और दोनों semester के subjects को choose करने के बाद आपको नीचे दिए गए SAVE Button पर click करना है। यहाँ आपको फिर से subjects details save होने के message आ जायेगा।
DU SOL Admission process 2021 Step – 05
- OK पर click करे। अब यहाँ आपको अपने सभी Scaanned Documents upload करने होंगें। जो की निम्नलिखित है –
- Passport Size Photo (JPG Format)
- Signature (JPG Format)
- 10th Certificate (PDF Format Less than 2MB )
- 12th Certificate (PDF Format Less than 2MB )
- 12th Compartment Certificate (PDF Format Less than 2MB )
- 12th Provisional Certificate (PDF Format Less than 2MB )
- Caste Certificate (PDF Format Less than 2MB )
- Migration Certificate (PDF Format Less than 2MB )
- Income Certificate (PDF Format Less than 2MB )
- BanK Passbook/Cancelled Cheque (PDF Format Less than 2MB )
- Handicaped Documents (if applicable)(PDF Format Less than 2MB )
- etc. (PDF Format Less than2MB )
- सभी documents upload करने से पहले verify ज़र्रूर कर ले।
- सभी documents Upload करने के बाद save पर click करे। Documents succesfully Notification पर OK clck करे।
- OK पर click करने के बाद आपके सामने Final Submission का form open हो जायेगा यहाँ पर आप submit करने से पहले सभी details को देख ले की आपको द्वारा डाली गयी सभी details सही है।
DU SOL Admission process 2021 Step – 06
- सभी details को verify करने के बाद Declare (I hereby) पर tick mark करे और Verify and Confirm पर click करे।
- यहां पर आपको दिख जायेगा की आपका admission form final submit हो गया है , यहाँ आपको OK पर click करना है।
- Final Submit करने के बाद आपको एक Message show होगा जिसमे आपको बताया जायेगा की 7 days में Document verify होने के बाद आप Payment कर सकते है , Note – इसको verify होने में काम से कम 5 दिन लग जाता है verify check करने के बाद आप फिर से Dashboard पर login करके payment कर सकते है.
- Succesfull Payment होने के बाद आप वहां से Admission Fee slip / I – Card को download कर सकते है।
इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने Du Sol के Admision Form को भर सकते है, आप सभी steps को दिए गए Photos में देख सकते है।
आप comment के माध्यम से भी हमसे direct पूछ सकते है।
No comments:
Post a Comment