cbi क्या है
cbi full form kya hai :- cbi का पूरा नाम Central Bureau of Investigation होता है, जो कि भारत की एक प्रमुख जाँच agency है, जिसका नियंत्रण ministry of personnel public grievances and pensions india दुआरा किया जाता है, इसका मुख्य रूप से निर्माण corruption को खत्म करने और criminal को खत्म करनेे के लिए किया गया, cbi को सबसे पहले 1941 में तैयार किया गया और 1942 मे इसको special police के नाम से बनाया गया।
Cbi History cbi full form kya hai cid full form
- कब बनाया गया ? :- 1941- 1942
- नियंत्रण :- Government of India
- मुख्य कार्यालय :- नई दिल्ली, भारत
- लक्ष्य :- Integrity, industry
- वेबसाइट :-http://www.cbi.gov.in
1941 मे India government दुआरा इसको Special police के नाम से स्थापित किया, जो कि इंडिया मे चल रहे bribery, corruption और लेन- देन, क्राइम cases, और supply को Investigate करती थी, जिसका headquarter लाहौर मे बनाया गया था, और पहले legal advisor Rai sahib karam chand जैन को बनाया गया था, war खत्म होने के बाद सीबीआई का headquarters नई दिल्ली मे बनाया गया. cbi full form kya hai cid full form
Cbi के अध्यक्ष Crime branch india executive
प्रवीन सिन्हा, IPS, Interim director, Director general ( Currently -2021)
Types of cbi in India cbi के प्रकार
1987 में supreme court और high court के सहयोग से cbi को अलग अलग कार्य के हिसाब से अलग – अलग विभागों मे बांटा गया है, जो कि निम्नलिखित है.
Cbi के प्रकार
- Special Crimes विभाग
- Anti – Corruption विभाग
- Economic Offences विभाग
- Policy और international पुलिस cooperation विभाग
- Administration विभाग
- Directorate of prosecution विभाग
- Central forensic science laboratory विभाग
Cbi के कार्य
Cbi की स्थापना complicated cases को हल करने के लिए किया जाता है, ये इंडिया की सबसे अच्छी Investigation department है, cbi दुआरा सभी Investigation रिपोर्ट को केंद्र सरकार और हाई कोर्ट को सौपा जाता है. cbi full form kya hai cid full form
Cbi के मुख्य कार्य निम्नलिखित है –
- Murder cases
- Kidnapping
- Terrorism
- Crimes
- Corruption
Cid क्या है
cid का पूरा नाम Crime Investigation Department है, जो कि india में state police services दुआरा नियंत्रित किए जाते है, इसका कार्य क्राइम को investigate करना और राज्य सरकार को सभी रिपोर्ट देना होता है.
Cid कब बना Cid History
Cid को सबसे पहले ब्रिटिश सरकार दुआरा 1902 मे बनाया गया, और इसका गठन इंडिया में पुलिस कमिशन के माध्यम से लखनऊ मे किया गया.
cid दुआरा एक राज्य मे Investigation किया जाता हैं और, और ये सभी कार्य को केवल राज्य सरकार दुआरा ही नियंत्रित किया जाता है.cbi full form kya hai cid full form
Types of cid in India cid के प्रकार
- CID
- CB- CID
- Anti – Human trafficking और persons cell
- Finger print bureau
- Anti Terrorism squad
cid के कार्य
- राज्य मे होने वाले हाई cases को investigate करना
- Muder Investigation
- चोरी, लूट फुट
- terrorism को investigate करना
cid और cbi में अंतर
जैसा कि हम जान चुके की है cid की full form crime Investigation department होती है और cbi की full form center buarou of Investigation होती है जो कि दोनों ही क्राइम cases को Investigation करती है। cbi full form kya hai cid full form
- cbi का investigation अधिकार पूरा india और out of country तक होता है और CID का अधिकार एक सिमित राज्य सरकार तक होता है।
- CID सभी investigation report राज्य सरकार को करती है , CBI सभी investigation report केंद्र सरकार को देती है।
- CBI की स्थापना 1941 में हुई और CID की स्थापना 1902 में हुई थी।
- cbi , cid की तुलना में अधिक powerful होती है।
- cbi द्वारा विभिन तरह के जांच किये जाते है , जो की cid की तुलना में ज्यादा होती है। cbi full form kya hai cid full form
इस पोस्ट में हमने जाना की cbi की full form क्या है , सीबीआई को कब बनाया गया , सीबीआई की कितने प्रकार होते है , cid क्या है , cid full form क्या है , cid कब बनाया गया , cid के कितने प्रकार है , सीबीआई और cid में क्या अंतर है।
No comments:
Post a Comment