Cash book kisey kahte hai
cash book kya hota hai :- ये एक तरह का पुस्तक होता है, जिसका प्रयोग हम सभी नकद प्राप्तियों और उद्दार भुगतानों को लेखा करने के प्रयोग करते है। इसके अतिरिक्त हम इसके अंदर प्राप्तियों और भुगतानों से समबन्धित सभी banking लेन -देन का लेखा भी इस पुस्तक में करते है।
रोकड़ बही (Cash book) का अर्थ और महत्व (cash book kya hota hai)
रोकड़ बही क्या है ?
रोकड़ बही के अंदर हम जान चुके है की इसमें हम समस्त नकद प्राप्ति और नकद भुगतान लेन -देनो का लेखा करते है , ये हर तरह एक व्यवसाय में रोकड़ से सम्बंधित ऐसी लेन -देन होते है जिनकी संख्या बहुत ज्यादा होती है , इस कारणवस इन सभी के लेखा जर्नल में करना काफी कठिन हो जाता है , अतः इस कारण हम नकद लेन – देनो का लेखा करने के लिए एक अलग से पुस्तक बना लेते है , जो की जर्नल से अलग होता है इस कारण हम इसके माद्यम से जान सकते है की मालिक के पास कितना नकद और शेष है , इसके अतिरिक्त ये हर दिन रोकड़ प्राप्ति (cash receipts) रोकड़ भुगतान (cash discount) एक हर दिन के अंत में closing cash balance की जानकारी प्राप्त होती है।
No comments:
Post a Comment