Why cash book is called journalised ledger?
रोकड़ बही जर्नल है या फिर खाताबही
Briefly state how the cash book is both journal and ledger
cash book is a journal or ledger in hindi :- ये question बार -बार आता है की रोकड़ बही जर्नल है या फिर खाताबही। आपको हम बता देना चाहते है की cash book एक journal और खाताबही दोनों होता है, journal इसलिए होता है क्यूंकि हम इसमें सभी लेन -देनो को सबसे पहले उनके मूल प्रलेखो के अनुसार लिखते है, और फिर इसके बाद सभी लेन -देनो को उनके खाताबही के अनुसार खतौनी करते है।
रोकड़ बही खाताबही भी होता है क्यूंकि ये एक तरह से रोकड़ खाता का काम करती है , जब इसमें रोकड़ बही बनायी जाती है तो इसेक अंदर खाताबही में अलग से कोई रोकड़ खाता नहीं बनाया जाता।
इस कारण रोकड़ बही जर्नल और खाताबही दोनों है , इस वजह से इसको हम जर्नल के रूप में खाता बही कह सकते है।
No comments:
Post a Comment