जीएसटी कितने प्रकार के होते हैं
type of gst in hindi :- GST को करो के अंतर्गत तीन भागो में बाँटा गया है जो की निम्नलिखित है।
types of tax under gst in hindi
type of gst in hindi
- केंद्रीय GST (Central GST or CGST)
- प्रांतीय GST (State GST or SGST) या केंद्र प्रशासित क्षेत्र GST (Union Territory GST or (UTGST)
- सयुंक्त GST (Integrated GST या IGST)
केंद्रीय GST (Central GST or CGST) क्या है ?
ये वो GST टैक्स होता है जो की केंद्र के तरफ से लागू होता है।
state GST या SGST क्या है ?
प्रांतीय GST (State GST or SGST) या केंद्र प्रशासित क्षेत्र GST (Union Territory GST or (UTGST)
दोनों कर एक ही प्रान्त की सीमाओं पर विक्रय पर लगाया जाता है। जैसे की बिहार का एक व्यापारी, बिहार के ही एक दूसरे व्यापारी या फिर ग्राहक को 50,000 रूपए में माल को विक्रय करता है तो मान लीजिये की इस माल का GST की दर 12 % है तो इसमें 6 % CGST और 6 % SGST माना जायेगा, और विक्रेता को 50,000 रूपए का 12 % यानी 6000 रूपए लेने होंगें जिसमे से 3000 रूपए CGST होगा।
और ये केंद्र सर्कार को जाएगा और 3000 रूपए SGST होगा जो की बिहार सरकार को जाएगा।
सयुंक्त GST (Integrated GST या IGST) क्या है ?
type of gst in hindi
IGST क्या है ?
ये GST किसी प्रान्त (state) के बाहर किये गए products या फिर services के विक्रय होने पर लगाया जाता है, products और services पर ये GST भारत में आयात और सेवाओं के भारत में निर्यात पर भी लगाया जाता है।
जैसे की हरियाणा का एक व्यापारी दिल्ली के व्यापारी को 50,000 रूपए का माल विक्रय करता है और यदि IGST की दर 12 % है तो ऐसी condition में विक्रेता 6000 रूपए IGST वसूल करेगा और tax की यह सम्पूर्ण राशि केंद्रीय सरकार को जाएगी।
Note :- IGST में GST को केंद्रीय और प्रांतीय सरकारों के मध्य सरकार द्वारा बनाए गए नियमो के अंतर्गत devide कर दिया जाता है।
type of gst in hindi
Reverse charge under gst in hindi
Reverse charge kya hai ?
कुछ products and services का क्रय “Reverse Charge ” के अंतर्गत रखा जाता है जो निम्न तरीके से apply होता है :-
reverse charge meaning in hindi
Reverse charge का मतलब है की GSTविक्रेता द्वारा charge नहीं किया जाएगा जबकि करता द्वारा खुद ही सरकार को भुगतान किया जाता है और क्रेता इसे input GST के रूप में claim किया जाता है।
Reverse charge के according रखी हुई product and services निम्न है :- Registered व्यापारी द्वारा बिना किसी बिना registered व्यक्ति (व्यापारी ) से क्रय किया गया माल या सेवा, वकील को दी गयी fees, copyright को बनाने के लिए दिया गया रूपए, Transportation cost, बिमा, कमीशन आदि।
ये भी पढ़े :-
type of gst in hindi ?
types of tax under gst in hindi
प्रांतीय GST (State GST or SGST) या केंद्र प्रशासित क्षेत्र GST (Union Territory GST or (UTGST)
सयुंक्त GST (Integrated GST या IGST)
केंद्रीय GST (Central GST or CGST) क्या है ?
SGST क्या है ?
IGST क्या है ?
इस पोस्ट type of gst in hindi में हमने GST के types के बारे में जाना आप अपने questions को comments के माध्यम से पूछ सकते है।
No comments:
Post a Comment