SWOT Analysis kya hai ?
SWOT Analysis kya hai एक Concept है जिसमे हम Daily Organization में होने वाले problems को समझते है और Root Cause find करते है , और organization planning करते है। इसके अतिरिक्त SWOT Analysis हमें ये बताता है की हमारे Organization , Business की ability कितनी है और Organization की क्या – क्या कमजोरी है , तथा Opportunity मिलने परOrganization का लाभ प्राप्त होना , और Oraganization में आने वाले खतरा। swot analysis kya hai
SWOT full form
S – Strength ( सामर्थ्य )
W – Weakness ( कमजोरी )
O – Opportunities ( अवसर )
T – Threat (Risk) ( खतरा )
SWOT Analysis कब बनाया गया ?
SWOT analysis kya hai को Albert Humphrey द्वारा 1960s – 1970s को बनाया गया जो की एक stanford university में researcher थे। swot analysis kya hai के द्वारा उन्होंने strength , weakness , opportunities , threat के बारे में बताया जिसके द्वारा हम पहले से planning कर सकते है की हम कितने capable है , और हमें अपने Organization के objectives को हासिल करने के लिए क्या steps उठाने पड़ सकते है।
Strength Meaning
strength के द्वारा हम हम ये है जानते है की हमारे Organization की ताकत कितनी है , मतलब हमारा Business कितना Large है , Financial Management कैसा है , profit कितना हो रहा है , बिज़नेस को और increase कर सकते है या नहीं , संगठन की क्या -क्या विशेषताएं है Organization की Product और services कैसे है , Brand नाम कैसा है , Raw Material सही Quality का use हो रहा है।
swot analysis kya hai में Strength के द्वारा हम ये identify करते है की हमारे firm , संगठन की capability कितनी है , ताकि हम Root Cause easily खोज सके और Business में हो रहे नुक्सान को रोक सके।
Weakness
weakness mean कमजोरी इसमें उन सभी कमजोरी को find करते है , जो संगठन को खोख्ला कर देता है , इसके अंदर हम ये सब कमजोरी निकाल सकते है।
Example :- विशेषताए है जो संगठन को competitor से नुकसान पंहुचा रही है , अधिक व्वय लगाना , कम वित्तीय संसाधन , कम investment , research और डेवलपमेंट में काम खर्चा करना , limited distribution , product की ज्यादा cost होना , खराब market value , कोई brand image ना होना , technology की कमी होना , management सही न होना , skilled worker न होना , employees को सही तरह ट्रेनिंग प्राप्त न होना। swot full form
Opportunities
ये एक अवसर है जब organization द्वारा अधिक लाभ अर्जित किया जा सकता है जो की profit को और अधिक बढ़ा देता है। ऐसा मौसमी परिवर्तन , ट्रैड चेंज होने पर होता है , इसलिए हमेशा ऐसे अवसर को देखते रहना चाइये और , opportunity को देखते हुए work करना चाहिए। swot full form
Example :- customer की requirements बढ़ना , अचानक मार्किट बढ़ना , economic का बढ़ना , tax में राहत , government की नीतियियो में बदलाव , नई design के कारण ज्यादा आर्डर , quality उच्च स्तर का होना ।
Threat
इसमे फॉर्म को होने वाले खतरे आदि को analyse किया जाता है , organization को बाहरी कारणों से होने वाले नुक्सान ये threat organization को ख़त्म कर देते है।
Example :- नए उद्योगपति का मार्किट में आ जाना , foreign कंपनी के आने से , product design में बदलाव के कारण , customer needs बदलने के कारण , firm की नीतियों में changes के कारण , government rules बदलने के कारण के कारण , economic down के कारण। swot full form in hindi
Aim Of SWOT Analysis ?
- किसी भी तरह का decision लेने के लिए और मतों को आपस में तुलना करने के कारण।
- success को कैसे प्राप्त करना है समझने के लिए और इसके पीछे के कारण को जानने के लिए।
- organization में जुड़े लाभ और हानि को समझने के लिए और हल निकलने के लिए।
- पुराने मतों को analyze करके सही कदम उठाने के लिए।
- इसके अतिरिक्त निर्णय लेने और कठिन विचारो को analyze करने के लिए।
SWOT Analysis कौन कौन कर सकता है ?
swot analysis kya hai को हम कई problems को solve करने के लिए कर सकते है।
- New Product Launch के समय कर सकते है।
- Competitor Evaluation करने के लिए कर सकते है।
- Product Evaluation के लिए कर सकते है।
- Brainstorming Meetings करने के लिए कर सकते है।
- Planning के लिए कर सकते है।
मुखता हम 3 तरह के analysis के लिए SWOT Analysis करते है :-
- Job Worker.
- Business Depart.
- Company.
Job Worker
- जब वर्क-outputs सही नहीं निकल रहा हो।
- नयी जॉब खोजते समय।
- अपनी performance – गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए।
- साल बदलने और नई business start करने के लिए target achieve करने के लिए।
Business Depart
- customer service को और अच्छा करने के लिए।
- team को target define और set करने के लिए।
- नया business लगाने के लिए।
- Team leader चुनने के लिए।
Company
- Market share गिरने से बचाने के लिए।
- जब revenue , cost expenses आदि के टारगेट achieve न हो पा रहा हो।
- Industry environment बदलने के कारण।
- नई business लगाना और नई strategies लाने के कारण।
- 5s implement करने के लिए। ( 5s kya hai hindi me )
SWOT Analysis को कैसे करे ?
- Analyze internal and external environment.
- Perform swot analysis and documentation.
- Prepare action plans.
Internal or External SWOT
Internal :- हम इसमें strength और weakness को रखते है क्यूंकि ये हमारे कंपनी के अंदर होता है , और इसका नियंत्रण हमारे हाथ में होता है। और swot analysis kya hai में इसको हम अपने इच्छानुसार बदलाव करके सही कर सकते है। और किसी भी तरह की problem आने पर तुरंत action ले सकते है।
External :- इसमें हम opportunities और Threats को लेते है , क्यूंकि इसके ऊपर हमारा प्रभाव कम होता है ,और ये समय के अनुसार अपने आप बदलता रहता है , इसमें बहरी problems सभी शामिल होते है , इस तरह के problem को solve करने में समय भी लगता है।
Steps
- Established the objectives – purpose of conducting a swot.
- select contributors of swot.
- create a workshop environment.
- Allocate Research & development tasks and works.
- List strength, weakness , opportunity or threat.
- Evaluate Listing ideas.
- Carry the results.
Brainstorming In SWOT Analysis
Brainstorming यानी बुद्धिशीलता swot analysis का एक अहम हिस्सा है , इसके द्वारा हमें काफी मतों को समझने में मदत मिलती है। swot analysis kya hai
Example :- अधिक सोचना , group discussion द्वारा काफी मतों को समझना , methods को समझ कर सही तरह अप्लाई करना , swot full form
Brainstorming कैसे करे ?
brainstorming start करते समय सबसे पहले इन सभी points को देखा जाता है
- organization की क्या क्या opportunities है , internal और external Environment में।
- क्या क्या Threat है environment में।
- Strength को find out करे।
- weakness को निकाले।
SWOT Analysis के लाभ ?
- ये हमारी पहले से planning करने में मदत करता है।
- ये एक ढांचा के तरह काम करता है , जिसमे हमें strength , weakness , opportunity और threat का पता लग जाता है।
- ये पुराने डाटा के द्वारा हमें evidence भी देता है और compare करता है।
- सभी को group में काम करता है , इससे productivity और अच्छी निकल के आती है।
- ये किसी भी situation को analyze करता है , और हल निकालने में मदद करता है।
- Profits को बढ़ाता है।
- प्रतियोगी से तुलना करके उसने अच्छा system का निर्माण कराता है।
- Firm की कमजोरी को खत्म करता है।
- Decision लिए में मदद करता है। swot analysis kya hai
SWOT Analysis के दोष ?
- बहुत से कारण से समबन्धित होने की वजह से ज्यादा कठिन process बन जाता है।
- कई सारे मतों के कारण परिणाम पर पहुंचना मुश्किल हो जाता है।
- इसको केवल guide के रूप में ही प्रयोग कर सकते है।
- strengths , weakness , opportunities और threat market के अनुसार कभी भी ऊपर – नीचे होने से प्रबंध मुश्किल हो जाता है।
- इसमें जो हम data करते है वो कल्पना के आधार पर होते है इस कारण results good और bad आ सकते है।
swot full form In hindi swot analysis kya hai
Example of SWOT Analysis
SWOT Analysis को हम इस तरह से समझ सकते है , हम Mc-donald company का एक SWOT analysis करते है।
swot analysis of a company swot analysis kya hai
Mc- Donald SWOT Analysis
Strength
- अच्छा Brand नाम और प्रचार।
- Coke कंपनी के साथ partnership से लाभ।
- सभी Employees को training देना।
- Workplace और environment को साफ़ बनाना एवं child play ग्राउंड बनाना।
- price सही रख पाना।
Weakness
- Product की development में ज्यादा समय लगाना।
- सही franchisee नहीं होना।
- Delivery सही से दे पाना।
- Order पूरा ना दे पाना।
Opportunities
- Internationally demand , zyada order आना।
- ज्यादा तेजी से market पकड़ना।
- Customer Satisfaction प्राप्त होना।
Thereat
- food से सम्बंधित होने के कारण बहुत से जागरूक customer के द्वारा अपने स्वास्थय को ठीक रखने के लिए order बंद करना।
- Local Competitor होना।
- Economic डाउन होना।
- share बाजार में अधिक रिस्क लेना।
Tata SWOT Analysis
Strength
- World’s Leader Motorcycle और car निर्माता Automotive कंपनी .
- Sales को बढ़ने बढ़ाने में सक्षम।
- Asia और Europe में मार्किट अच्छा होना।
- सही service देने में capable.
Weakness
- Efficiency और speed सही तरह ना दे पाना।
- Research एंड Development पर अधिक पैसा खर्च होना।
- Market Rules बदलने के कारण price बढ़ने पर demand का काम हो जाना।
swot analysis kya hai
Opportunities
- Sports कार एंड bike में अचानक डिमांड बढ़ना।
- Economy Growth होना।
- New model customer को ज्यादा पसंद आना।
Threat
- Fuel का सिमित होना।
- अधिक pollution होना।
- Engine oil ,lubricants का price बढ़ना।
- ज्यादा interest लगाना।
No comments:
Post a Comment