Statistical process control ( Spc ) क्या है ?
Statistical process control spc kya hai :- एक fundamental approach है , जिसमे data को analysis करके quality control किया जाता है और उसमे improvement किया जाता है। statistical process control में हम निम्नलिखित को analysis करते है।
- Process को Measure करना ( Measure the process )
- Process में आने वाले Variances को Eliminate करना ( Eliminate Variances in the process )
- Process को Monitor करना ( Monitor The Process )
- Process को Improve करना ( Improve the process )
Spc की जरूरत क्यों है ? statistical process control spc kya hai
Detection – Tolerates Waste
Prevention – Avoids Waste
Meaning Of Detection in hindi
Detection का मतलब inspection के results को confirmation करना है , इसको good और bad parts को sorting करके किया जाता है। ये जब किया जब defected parts बन जाते है। इससे हमारे resources जैसे Man , Machine, Material , और Method का loss होता है। Statistical process control spc kya hai
क्या 100 % Inspection किसी part के problem को खत्म कर देता है ?
एक example के द्वारा समझते है :- इस paragraph में ‘e’ को counting करे
The learning is a understood as the relation between human and work task and not just the once acquired knowledge and set of skills that are the required to perform a specific task.In this era of tough competition, training is a means by which we can excel in specific areas to have an edge over our competitors. Therefore each individual attending the training program should share the learning with others so that the huge capital have invested by the company on here the employees for their growth does not become an with an become an overhead.”
Validation of Results
Step -1 :- 2 Inspector द्वारा Paragraph में small “e” को count कराये। और X bar और R Bar calculate करे।
Step- 2 :- Paragraph को एक बार फिर से read करके “e” के counting को दोनों inspector द्वारा find करे।
Step – 3 :- step 1 और step 2 दोनों के results को compare करे।
और हम पायेगें की दोनों द्वारा “e” की counting गलत है।
इससे ये prove होता है की 100 % Inspection Quality को Achieve नहीं करता।
Prevention
किसी तरह का defected parts बनने से रोकने के लिए पहले से किया गया उपाय होता है Statistical process control spc kya hai में इसी तरह हम Process control system में Feed back Device का प्रयोग करते है जिसमे process में prevention method का प्रयोग किया जाता है।
SPC भी है Feed back system है ,जिसके द्वारा process में आ रहे Defects को रोका जाता है।
Process
Process एक प्रमुख कारक है जिसे किसी भी संगठन की सफलता के लिए नियंत्रित किया जाता है।
Process Variations
कोई भी दो चीजें प्रकृति में समान नहीं हैं, लेकिन इसके Root Cause से इन दोनों में difference आ जाता है , इस कारण इसको identify करने की आवश्यकता है।
Kinds of Variations
- Inherent Variations ( निहित )- common & Predictable
- Assignable Variations ( आबंटित )- Special & Unpredictable
1. Inherent Variations ( निहित )- common & Predictable
इसमें वो सभी variations आते है जो निहित होते है , ये तब आते है जब इनको बनाया जाता है।
जैसे :- तापमान में भिन्नता, कच्चे माल के गुण में भिन्नता, विद्युत प्रवाह की ताकत में भिन्नता शामिल हो सकते हैं।
2. Assignable Variations ( आबंटित )- Special & Unpredictable
Lab में testing के बाद raw material में कोई specific cause आना abnormalities आना , या फिर incorrect set -up parameters का होना variations शामिल है। Statistical process control spc kya hai
Types Of Process Variations
- Part to part variation . ( Range Variation -R )
- Time to Time Variation ( Mean Variation – X bar )
- Stream to stream Variation ( Fixture or tool to tool variation )
Part to part variation . ( Range Variation -R ) होने का कारण
- Machine
- Input Material
- Measurements
- Operator
Time to Time Variation ( Mean Variation – X bar ) होने का कारण
- Shift Change
- Tool Change
- Material Change
- Operator Change
Stream to stream Variation ( Fixture or tool to tool variation ) होने का कारण
- Process steam ( Multiple Cavities , Spindles , Fixtures में आने वाले variation )
- Product steam ( Diameter various locations पर अलग होने के कारण आने वाले variation )
ये सभी Statistical process control spc kya hai मे जानकारी लेना आवश्यक था की process क्या होता है ,और variations क्या होते है और इसका हमारे systems पर क्या impact आता है , इसी के द्वारा हम SPC को करते है।
SPC क्यों करते है ?
- यह दोषों के उत्पादन को रोकने के लिए डेटा का विश्लेषण करने और सक्रिय उपाय करने में मदद करता है।
- यह इनपुट डेटा की व्याख्या करने और प्रक्रिया में सुधार के लिए कार्रवाई करने का वैज्ञानिक तरीका है।
- कुछ गलत होने से पहले अलार्म देता है।
Aim of SPC
- process को प्रभावित करने वाले कार्यों के बारे में आर्थिक रूप से ठोस निर्णय लेना।
- विभिन्न कारणों से process में मौजूद होने पर सांख्यिकीय संकेत प्रदान करना।
Spc कैसे बनाये ? Spc control charts & process capability
spc को हम histogram द्वारा analysis करते है और collected data का average निकालते है , data को compare करके causes को find करते है , इसमें हम कई तरह के curves का भी प्रयोग करते है , control charts भी बनाकर Statistical process control spc kya hai को किया जाता है।
spc में हम Cpk की value को निकालते है , जिसके द्वारा हमे ये पता चलता है की हमारा process कितना stable है।
- यदि cpk की value 2 है तो इसका मतलब है की जो हम process का प्रयोग producing के लिए कर रहे है वो बहुत अच्छा है।
Skewness और kurtosis क्या है ?
skewness :- ये दो distributions को उसके same mean में represent करता है। ये extent of asymmetry को दिखाता है।
Kurtosis :- kurtosis एक measuring shape है , जो की frequency curve को represent करता है।
Spc Control Chart kya hai ?
Control Chart एक तरह का graphical representation है जिसके प्रयोग अध्ययन करने के लिए किया जाता है की हमारे process में समय के अनुसार क्या बदलाव आ रहे है।
Control Chart में एक Center line होती है जो average को दिखाती है , और upper line – upper control limit को दिखाती है , तथा lower line – lower control limit को दिखाती है , इन सभी line के द्वारा हम डाटा के बिच तुलना करके analysis करते है। Statistical process control spc kya hai
Control Chart Types
- Variables Control Charts ( Pre Control Charts , X bar , R bar chart
- Attributes Control Charts ( P chart , C chart )
Variable Control Charts
- Pre – Control Chart
- R Chart
- Standard Deviation
Pre – Control Chart
Process Average का अनुमान लगाने के लिए एक sample के रूप में measure किया जाता है।
ये chart उस समय प्रयोग किया जाता है जब actual part to part variation ( R bar ) <= 50 % of Tolerance होता है। Statistical process control spc kya hai
R chart & Standard Deviation Chart
Process variation (standard deviation) का अनुमान लगाने के लिए प्रयोग किया जाता है और sample amount को भी analysis किया जाता है।
Attributes Control Charts
- P chart
- C chart
P Chart
- इस chart का प्रयोग % of defective को measure करने के लिए किया जाता है।
- और इसमें number of defects के बीच % निकाला जाता है। Statistical process control spc kya hai
C Chart
- इसमें कितने defect हुए है इसको measure किया जाता है।
- इसमें केवल single product का data लिया जाता है।
Calculation of process capability indices
Cp = Design Tolerance/Natural Tolerance
या
Cp = USL – LSL/6*SD
Cp Full form
Process Capability
Cpk Full Form
Process Capability specification Index
Cpl = X bar – LSL / 3*SD
Difference Between Cp & Cpk
- Cp Tolerance और Six sigma का एक Ratio है , इसलिए यदि sigma छोटा है तो पूरा process खराब हो सकता है , Cp के द्वारा Process में Potential index को measure किया जाता है। Statistical process control kya hai
- Cpk में Usl और Lsl का average निकाला जाता है , cpk का प्रयोग process का actual condition measure करने के लिए किया जाता है , और इसके साथ process variation को भी measure किया जाता है।
No comments:
Post a Comment