GST के उदेशय और लाभ
जीएसटी के महत्व
objectives of gst class 11 in hindi :- Goods and service tax उदेशय और लाभ निम्नलिखित है :-
- व्यवसाय करने में सरलता होती है (Ease of Doing Business)
- माल की लागत में कमी (Decrease in the cost of goods)
- समान national बाजार का विकास करना (Developing Common National Market)
- कर चोरी में कमी होती है (Reduction In tax Evasion)
- माल सस्ता हो जाता है (Goods Becoming Cheaper)
- विदेश निवेश को बढ़ावा मिलता है (Attracting foreign investment)
- Tax process अधिक सुरक्षित और नियमित हो जाती है।
व्यवसाय करने में सरलता होती है (Ease of Doing Business)
GST लागू करने से पहले की अवधि में कई प्रकार के indirect टैक्स लगाए जाते है जैसे की उत्पादन शुल्क, विक्रय शुल्, सेवा कर आदि। जिससे की व्यवसाय को अपने आप को कई अधिनियम के अंतर्गत register कराना होता था। लेकिन GST लागू करने से व्यवसाय करना आसान हो गया है क्यूंकि ये एक indirect tax होता है और इसमें GST के अंतर्गत ही register कराना होता है और इसको ही पालन करना होता है। objectives of gst class 11 in hindi
माल की लागत में कमी (Decrease in the cost of goods)
GST लागू होने से माल की लागत में कमी आती है ऐसा इसलिए है क्यूंकि GST के अंतर्गत tax पर लगने वाला टैक्स खत्म हो। GST के आने से पहले बहुत से अप्रत्यक्ष कर थे जो की केंद्र और राज्य सरकारों दोनों द्वारा लगाया जाता था, जिसमे की निर्मित माल पर केंद्र सरकार द्वारा उत्पादन शुल्क लगाया जाता था और राज्यों सरकारों द्वारा उसी ही product पर VAT(मूल्य वृद्धि कर) लगाया जाता था।
समान national बाजार का विकास करना (Developing Common National Market)
GST के माध्यम से एक जैसी वस्तुओं और सेवाओं पर सभी राज्यों और केंद्र शासित परदेशो में के जैसी कर से GST को लगाया जाता है, जैसे :- electronic वस्तुओं पर पुरे भारत में 18% की दर से GST लगाया जाता है। इस कारण इससे पुरे देश में एक समान बाजार का विकास होता है। objectives of gst class 11 in hindi
कर चोरी में कमी होती है (Reduction In tax Evasion)
GST का पूरा system computer based online बनाया गया है। और इसमें हम electronic रूप से return को फॉर्म भर सकते है, और होने वाले कर की चोरी से बच सकते है। objectives of gst class 11 in hindi
माल सस्ता हो जाता है (Goods Becoming Cheaper)
GST आने से पहले बहुत तरह के अप्रत्यक्ष कर होते थे जैसे की Excise Duty का ग्राहकों से वसूल कर से समायोजन भी नहीं किया जा सकता था।
GST process में GST paid (input GST) को GST collected (output GST) से समायोजित कर सकते है। इस कारण इससे माल और सेवाओं पर टेक्सों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता जिससे माल सस्ता हो जाता है।
विदेश निवेश को बढ़ावा मिलता है (Attracting foreign investment)
Indirect करो के वजह से भारत में विदेशी विनियोग पहले रुका हुआ था। GST लागू होने से single tax के कारण ये समस्या हो गयी है। इस कारण इससे पुरे भारत में विदेशी प्रत्यक्ष विनियोग की बढ़ोतरी हुई है। objectives of gst class 11 in hindi
Tax process अधिक सुरक्षित और नियमित हो जाती है
GST आने से टैक्स प्रक्रिया और अधिक आसान नियमित और पहले से निर्धारित हो गयी है।
ये भी पढ़े :-
GST के उदेशय और लाभ कौन -कौन से होते है ? objectives of gst class 11 in hindi
माल की लागत में कमी (Decrease in the cost of goods)
समान national बाजार का विकास करना (Developing Common National Market)
कर चोरी में कमी होती है (Reduction In tax Evasion)
माल सस्ता हो जाता है (Goods Becoming Cheaper)
विदेश निवेश को बढ़ावा मिलता है (Attracting foreign investment)
Tax process अधिक सुरक्षित और नियमित हो जाती है।
इस पोस्ट objectives of gst class 11 in hindi में हमने जाना की GST के उदेशय और लाभ कौन -कौन से होते है ? और ये GST पर कैसे प्रभाव डालते है। आप कमेंट बॉक्स अपने questions को पूछ सकते है।
No comments:
Post a Comment