Nature of accounting standard in hindi
- इसके द्वारा से एक से अधिक लेखांकन समस्याओं को ठीक करने के लिए एक अच्छी पद्धति है।
- ये वित्तीय विवरण तैयार करने वाले लेखकरो को सुचना प्रदान करता है की वित्तीय विवरण किस आधार पर तैयार किया गया है।
- लेखांकन प्रमाप लेखांकन नीतियों के द्वारा कार्य करता है , और ये सुनिश्चित करता है की लेंन -देनो और घटनाओ को किस तरह से लेखांकन किया जाये , और इनका वित्तीय विवरण किस तरह से बनाया जाये प्रदर्शित किया जाये।
- लेखांकन प्रमापों द्वारा अलग -अलग प्रकार के नीतियों और व्यवाहरो से होने वाले प्रभावो को दूर करता है जिसे व्यवसियक इकाइयों में तुलना करना संभव हो जाता है।
- इसके द्वारा सीमा को निर्धारित किया जाता है , जिसके द्वारा लेखाकरो को कार्य करने में आसानी आती है।
No comments:
Post a Comment