Maintenance kya hai 2021 ?
ये एक प्रक्रिया है ,जिसमे किसी भी Equipment , मशीन की कार्यशीलता को बनाये रखने के लिए उसके functional को चेक किया जाता है , उसको repair किया है maintenance kya hai में , उसके parts को बदले जाते है , ताकि Equipment operational बना रहे , और building infrastructure , industrial आदि का पुनः काम कराया जाता है, और उसके effectiveness को बढ़ाया जाता है। और ये एक Maintenance Program और concept है , जिसके अंदर हम Plant , Machines और Equipments की working को बनाये रखने के लिए कार्य करते है। maintenance kya hai
tpm kya hai के अंदर एक new concept के द्वारा maintenance को किया जाता है। क्यूंकि Maintenance किसी भी Business का एक मुख्य भाग होता है। किसी भी firm के लिए Break – down नुक्सान का कारण बनती है ,इस वजह से maintenance process को एक scheduled द्वारा पूरा करते है।
maintenance kya hai
Types of Maintenance In hindi
- Breakdown Maintenance
- Preventive Maintenance
- Periodic Maintenance
- Predictive Maintenance
- Corrective Maintenance
- Maintenance Prevention
1. Breakdown Maintenance
Breakdown Maintenance kya hai ?
इस तरह के maintenance में machine या equipment की तब तक कोई रख – रखाव नहीं की जाती जब तक उसमे कोई खराबी नहीं आ जाती , इस कारण इस तरह के maintenance में repair के समय ज्यादा cost लगता है , क्यूंकि समय के अनुसार maintenance न होने के कारण machine पार्ट्स खराब हो जाते है , इस कारण machine पर कोई भी बढ़ा accident होने का खतरा रहता है , इसलिए हमें maintenance kya hai में इस मेंटेंनेस से बचना चाहिए। breakdown maintenance in hindi
Breakdown Maintenance के लाभ
- मशीन की Maintenance में कम लागत आती है।
- manpower की requirement कम रहती है।
Breakdown Maintenance के नुक्सान
- मेंटेनेंस में अधिक लागत आती है।
- मशीन पार्ट्स अधिक खराब होते है।
- Production loss होता है।
2. Preventive Maintenance
Preventive maintenance in hindi
ये प्रतिदिन करने वाला maintenance है , जिसके अंदर हम मशीन को complete review करते है और oiling , cleaning , inspection , tightening आदि किया जाता है और सभी fixtures को सही तरह फिक्स किया जाता है , इस type के maintenance में machine की performance बनी रहती है , और आसानी से मरम्मत भी हो जाता है।
इस तरह के Maintenance को दो भागो में बांटा गया है। maintenance kya hai
Periodic Maintenance (Time Based Maintenance )
Predictive Maintenance
1. Periodic Maintenance ( Time Based Maintenance)
Time Based Maintenance में किसी भी तरह के maintenance को जैसे – cleaning , oiling Repairing को एक निर्धारित समय पर किया।
Example :- हर 15 दिन के बाद machine का coolant और oil बदलना।
2. Predictive Maintenance
इस तरह का maintenance एक अनुमान के अनुसार किया जाता है, ये Periodic Maintenance से बिलकुल अलग है, predictive maintenance एक condition based maintenance है , इस तरह के maintenance का प्रयोग measuring और analyzing Data के लिए भी किया जाता है। maintenance kya hai
Example :- मशीन oil और coolant को बदलना जब उसके रंग में कोई बदलाव आ जाये , color का बदलना यहाँ ये सुनिश्चित करता है की oil और coolant खराब हो गए है और बदलने की आवश्यकता है।
Preventive Maintenance के लाभ
- समय की बचत होती है।
- ज्यादा खर्च नहीं होता।
- measuring और analyzing किया जा सकता है।
- मशीन की condition बनी रहती है।
Preventive Maintenance के नुकसान
- समय ज्यादा लगता है maintenance को पूरा करने के लिए।
- ज्यादा Employees की जरूत होती है।
3. Corrective Maintenance
Corrective maintenance in hindi
ये maintenance equipment और components की life को बनाये रखता है , ये maintenance equipment के डिज़ाइन में होने वाली कमी को भी सही करता है और उसको stability को बढ़ाता है , इस type का maintenance करना तो ही सही होता है जब कोई equipment को केवल एक ही व्यक्ति द्वारा प्रयोग में लाया जा रहा हो।
Example :- किसी Machine पार्ट(कूलैंट टैंक ) में आ रहे Burr को रोकने के लिए एक दूसरा व्यक्ति द्वारा करना।
Corrective maintenance के लाभ
- Equipment और मशीन की stability बनी रहती है।
- equipment एक ही व्यक्ति के पास होने के कारण जल्दी ख़राब नहीं होता।
Corrective maintenance के नुकसान
- equipment को सही से storage करने का खर्च बढ़ता है।
- अधिक Equipment की आवयसकता होती है।
4. Maintenance Prevention
Maintenance Prevention kya hai
इस तरह के maintenance में design और new Equipment के द्वारा maintenance किया जाता है , इसमें पूरानी हो चुकी मशीन को देखा जाता है और और उसके फ़ैल होने के कारण , maintenance और defect आदि को समझ कर maintenance किया जाता है , इसमें ये भी देखा जाता है की Manufacturing Process पूरी safety के साथ हो रही है या नहीं। अगर इसमें कोई भी कमी दिखती है तो manufacturing में use हो रहे equipment को बदला जाता है या फिर उसके design में change करके नई मशीन बनायीं जाती है।
Maintenance Prevention के लाभ
- नई design होने के कारण maintenance easily हो जाता है।
- safety increase हो जाती है।
- किसी तरह का accidents का होना खत्म हो जाता है।
Maintenance Prevention के नुक़सानं
- ज्यादा समय लगता है।
- आक्सीडेंट्स हो सकते है।
No comments:
Post a Comment