kaizen kya hai – ये एक Japanese word है , जिसका मतलब होता है change for the good , kaizen एक improvements process है। ये दो शब्दो से मिलकर बना है KAI + ZEN जहां KAI का मतलब Change और ZEN का मतलब for good है , kaizen में हम Problem solving tools के द्वारा Implement करते है , और waste को भी खत्म करते है।
Kaizen Full Form
CHANGE FOR THE GOOD
अच्छे के लिए बदलाव
KAIZEN = KAI + ZEN
KAI = CHANGE ( बदलाव )
ZEN = FOR GOOD ( अच्छे के लिए )
Learnig Objectives
- Kaizen के Key Concepts को समझना।
- waste Eliminate करना और Kaizen Activities को करना।
- सभी Problem Solving tools और techniques को समझना।
- Kaizen में होने वाले Steps को समझना।
- kaizen के अंदर Management के role को समझना।
- Kaizen को बनाये रखने के लिए उसके critical Factors को समझना।
इसके अतिरिक्त हम Kaizen kya hai के बारे में जानेगे
- kaizen kya hota hai
- kaizen और waste
- Key Concepts of Kaizen
- Kaizen Management
- Kaizen Practices
- Kaizen Implementation
- Kaizen Story
- Kaizen Eyes
- Role of Management
- Critical Factors
Kaizen kya hota hai kaizen kya hai
Kaizen kya hai एक improvement process है , जिसमे हम improvement करते है बिना ज्यादा money invest किये , इसमें हम सभी employees , managers team leader को शामिल करते है , kaizen हमेशा चलने वाली प्रक्रिया है , और ये कभी खत्म नहीं होने वाला process है।
Kaizen History
- सबसें पहले 1970 में Toyota द्वारा अपने Toyota Production System में शामिल करने के बाद popular हुआ।
- Learn Production का एक अच्छा tool है।
- American Auto And Aerospace industries द्वारा 1990 में अपने system में शामिल किया गया।
Kaizen Principle
- Process को monitor करना और Results को सही तरह से लाना।
- Process में होने वाले सभी sub process को देखना और लगातार Improvement करना।
Kaizen Steps
- किसी Problem को समझना और करना।
- Problem को ठीक करने के लिए plan करना।
- Problem को खत्म करने के लिए Implement करना।
- Implement को Follow करते रहना।
Kaizen kya hota hai Vs Problem Solving Team
Kaizen kya hai – Problem solving team के तरह लम्बा process नहीं ये problem को solve करने का easy और effective तरीका है , kaizen का use हम सभी process में कर सकते है जबकि Problem Solving के हम केवल एक है issue को solve कर सकते है , kaizen को करने में केवल 2 से 10 दिन लग सकते है , लेकिन Problem Solving Team में 3 से 6 Months लग सकते है। kaizen का goal improve process और eliminate waste है और Problem solving Team द्वारा problem Resolve किया जाता है।
Kaizen Umbrella hindi
kaizen hota hai को हम कहाँ कहाँ use कर सकते है
- Customer Orientation.
- QC Circles.
- Suggestion System.
- 5S.
- TPM.
- Automation.
- TQC.
- Quality Improvement .
- Kanban.
- Just – In – Time.
- Zero Defects .
- Management Relation.
- Productivity Improvement.
- New Product Development
Kaizen और Lean
Kaizen kya hai सभी Lean Manufacturing का foundation है , kaizen होने के बाद ही हम और कोई process करते है। kaizen kya hota hai
Kaizen एक Continues Process है
kaizen कभी खत्म होने वाली process नहीं है एक बार किस system को बना देने के बाद उसमे कुछ न कुछ problem को आती है इस कारण ये एक continuous process है ,और एक improvement process है।
Kaizen के 3 Criteria
- क्या kaizen idea द्वारा waste कम हो रहा है , और quality improve हो रही है या नहीं , safety increase हो रही है या नहीं ?
- क्या Kaizen kya hai द्वारा Root Cause निकल रहे है ?
- क्या सभी Process को Standardized किया गया है ?
Kaizen कैसे करे ?
kaizen key
- Good Housekeeping (5s)
- Waste ( Muda ) Elimination
- Standardization
- 3M
- Kaizen sheet बनाकर
- Employees द्वारा suggestions लेके
Employees से suggestions लेके
इसमें हम Employees द्वारा process में होने वाले steps को और अच्छा बनाने के लिए सुझाव लेते है इसके लिए एक kaizen tag या फिर sheet बनाते है , और उसमे सभी points को formatting करके suggestions लेते है kaizen kya hota hai
Good Housekeeping 5S द्वारा
इसके द्वारा हम improvement कर सकते है 5s Kaizen kya hai के लिए जरुरी है क्यूंकि ये एक दिन की प्रक्रिया नहीं है ये हमेशा चलने वाला process है
5s क्या है ?
5s एक 5 steps है जिसको Japaneses द्वारा बनाया गया था इसको हम 5s नियम भी कहते है , मुख्य रूप से इसका निर्माण manufacturing कंपनी में हो रहे काम को और सुचारु और अच्छे तरीके से करने के लिए बनाया गया है। आज के युग में लगभग हर कंपनी छोटी से लेके बड़ी 5s नियम का पालन करती है , 5 स्टेप्स के अतिरिक्त अब 1s को और जोड़ दिया गया है जो safety है , मुखता हर company में 5s का प्रयोग किया जाता है। Kaizen kya hai
इस प्रकार हम 5s द्वारा kaizen कर सकते है।
Muda Waste Identification / Elimination द्वारा
Muda क्या है ?
Muda एक Japaneses word है जिसका मतलब होता है waste हमारे firm के process में कई तरह waste होते है जो नुक्सान का कारण बनता है इस कारण हम Kaizen kya hai के द्वारा Implement करके Muda को खत्म कर सकते है। kaizen kya hota hai
Types of Muda :-
- MUDA of Overproduction
- MUDA of Stock
- MUDA of Conveyance (Transport)
- MUDA of Waiting
- MUDA of Operation
- MUDA of Movement of Worker
- MUDA of Production of Inferior goods
ये सभी waste में हम implement करके इसको खत्म कर सकते है।
3m एक Japaneses concept है , जिसको Toyota Production System द्वारा 1992 में Taichi Ohno और Eiji Toyoda द्वारा पहली बार पेश किया गया था , इसका मुख्य मकसद Lean Manufacturing process को और अधिक सरल बनाना है , इस system का 1998 में एक संशोधित भाग लाया गया जिसमे कई तरह के सुधार किये गए Toyota Production System द्वारा इसमें न केवल Lean Manufacturing को महत दिया बल्कि Logistics और customer supply चैन पर भी focus किया गया।
इसके द्वारा हम Kaizen में और improvement कर सकते है
Standardization द्वारा
इसके द्वारा हम अनावस्यक खराब होने वाले time को save कर सकते है।
sieketsu के अंदर हम कार्यो को सरल बनाने के लिए standardization का निर्माण करते है , मानक निर्धारित करने से हमारे कार्य में और अच्छा विकास होता है , मानक बन जाने के बाद हमें हर वस्तु के बारे में और उस वस्तु का क्या प्रयोग है इसके बारे में आसानी से पता चल जाता है। Kaizen kya hai
Kaizen Key Concepts
- Quality First
- Process vs Results
- Kaizen & Management
- Follow SDCA/PDCA Cycles
- Speak With Data
- Next Process is Customer
SDCA/PDCA Cycle
सबसे पहले ये देखे की current में कौन सा Procedures को maintenance के तरह follow किया जा रहा है और उसके बाद उसमे improvement करे। kaizen kya hota hai
Kaizen Process
- Set the scene
- Understand Current Process
- Develop Future State Design
- Implement Solutions
- Reports
Kaizen Story
- kaizen story एक Standardized Format है kaizen में होने वाले Group activities process को record करने का।
- Kaizen Story के अंदर हम PDCA Cycle ( Plan , Act , DO , Act ) का प्रयोग करते है
- PDCA Cycle एक Framework team देता है जिससे improvement और सही होता है।
Kaizen Tools
Kaizen kya hai के अंदर हम 7qc tool का प्रयोग करते है डाटा को analyze करने के लिए
- check sheet
- Histogram
- Pareto Diagram
- Cause And Effect Diagram
- Control Chart
- Scatter Diagram
- Stratification
इस सभी Problem Solving Tools के द्वारा Kaizen kya hai में implement किया जा सकता है।
Kaizen Eyes
- kaizen एक continual Improvement है जिसमे अंदर अच्छे के लिए बदलाव किया जाता है।
- Kaizen एक Opportunities है इसको हम Techniques और practice के द्वारा हो सीखते है और apply करते है।
Management Role In Kaizen
- Improvement Process को plan और Manage करना।
- Communicate करना।
- सभी को Training Provide करना।
- Financial Support करना।
- Personal Commitment देना Improvement Process में।
kaizen Checklists
Kaizen में Improve करने वाले Factors
- Work Techniques
- Work Methods
- Work Procedures
- Time
- Equipment
- Systems
- Software
- Tools
- Materials
- Plant Layout
- Production Levels
- Inventory
- etc.
Kaizen Example Kaizen sheet
kaizen Implementation check sheet example
Benefits Of Kaizen
- Kaizen kya hai Waste को Reduce करता है , जैसे Inventory waste , time waste , man movement loss .
- Kaizen Product Quality , Space Utilization को improve करता है।
- Results अच्छे आते है जिससे satisfaction होता है।
- kaizen से suggestion के द्वारा implement जल्दी होता है।
- समय की बचत होती है।
- safety बढ़ जाती है।
- Kaizen से Employees का skill improve होता है।
- kaizen में ज्यादा investment नहीं होता।
No comments:
Post a Comment