Fmea kya hai
Fmea kya hai – ये एक team based systematic approach है , जिसमे हम हम problems को identifying करते है , Fmea में हम process और design में होने वाले failures को identify करते है और इसका हमारे customer पर क्या effect पड़ सकता है , ये देखते है , किसी भी तरह के failure आने पर उसके कारण को find करते है , और problem को खत्म करने के लिए steps लेते है।
Fmea Full Form
Failure Mode and Effects Analysis
Process और Product में आने वाले failure और उसके प्रभाव
History of Fmea in hindi ( FMEA kya hai )
- सबसे पहले Fmea 1950s में developed हुआ।
- Ford American Automotive Sector कंपनी द्वारा सबसे पहले अपने यहां लागु किया।
- बाद में Fmea को Automotive Industry Action Group (AIAG) और American Society For Quality Control Copyright द्वारा 1993 में standard दिया गया।
- इसका 4th Edition 2008 में publish हुआ था जो अभी तक चल रहा है। FMEA kya hai fmea full form
Benefits of Fmea
Fmea द्वारा हम इन सभी में Improvement कर सकते है
- Quality
- Safety
- Reliability
Types of FMEA in hindi
- System
- Design
- Process
System :- Management , top level पर आने वाले Errors , Early stage analysis में।
Design :- Development stage में आने वाली problems , subsystems , systems और parts and components में।
Process :- सभी process जैसे Tooling , Machining , inputs , outputs , Equipment , machine process , में आने वाले failures .
FMEA को कब करते है ?
- New products बनने पर, उसके process design और development में।
- Existing products में कोई Process change करने के बाद।
- Problem Solving Tool की तरह।
मुख़ता हम FMEA (FMEA kya hai fmea full form ) का प्रयोग Advanced Product Quality Planning के समय करते है , जिसमे हम Design Fmea और product Fmea करते है , इसमें हम timing chart बनाते है और सभी process का पहले से planning करते है।
FMEA कैसे करे ?
FMEA kya hai fmea full form एक team based process है जिसको हम team बनाकर ही कर सकते है।
Language In FMEA
FMEA में हम एक specific Language का प्रयोग करते है , जो सभी को समझ आये और सभी को failure mode और cause के बारे में जानकारी हो सके , Team और customer द्वारा उस language को समझने में कोई problem नहीं होनी चाहिए।
FMEA एक Living Document है
FMEA kya hai fmea full form हमारे company का एक living document होने के कारण ये कई और कारको को reflect करता है। जैसे –
- Latest Relevant Actions.
- Latest Level.
- ये सभी problems production start होने के बाद आती है।
Team Leader द्वारा ध्यान देने वाली बाते
- Processes.
- Designs Reviewing.
- Related Records.
- Changes and conforming into the design और assembly .
- Manufacturing Documentation
1 . Identify the Team
FMEA में हम एक ऐसी team बनाना है जिसमे team members को सभी process के बारे में सभी जानकारी पता हो , और FMEA में एक Team Leader बनाना है जिसको उच्च Experience हो और सभी process को भली भाति जानता हो।
FMEA (FMEA kya hai fmea full form ) में हम इन सभी Department के Experts को शामिल करते है। जैसे –
- Design / Product Engg.
- Production Engg.
- Manufacturing
- Quality Control
- Materials
- Sales
- Service
- Suppliers and Customers
Define the scope
सभी Team members को Scope को define करे जैसे
- Process flow diagrams
- Functional Model
- Block ( Boundary ) Diagrams
- Interface Diagrams
- Bill of Materials
जाने Statistical Process Control क्या है यहाँ click करे ।
Customer क्या होते है ? Customer type
Customer वो होते है जो अपनी requirements के अनुसार products को हम से लेते है।
Type of customer
- End User
- OEM Assembly and Manufacturing Centers ( Plants ,Factories )
- Supply chain Manufacturing
- Regulators
Fmea input and outputs
Management Responsibility
- Fmea ( FMEA kya hai fmea full form ) के हर एक process में management द्वारा ही सभी को पूरा किया जायेगा।
- Management द्वारा सभी team को पूरा support दिया जायेगा।
- Management द्वारा सभी तरह के financial को देखा जायेगा और analyzing भी management द्वारा किया जायेगा।
Design Fmea Scope
- कौन सा process है , कौन सा component बनाना है , और किस system का प्रयोग किया जा रहा है , क्या ये system product बनाने के लिए उचित है।
- क्या product का कोई function और feature किसी तरह का system पर प्रभाव डाल रहा है।
- सभी inputs और outputs required specification में है।
Block ( Boundary ) Diagram क्या है ?
- block diagram किसी product के components के बिच physical और logical Relationship को दिखाता है।
- Block diagram सभी components का design के अनुसार उसके subsystem को दिखाता है , और define scope की तरह represent करता है।
- इसके द्वारा हम required inputs को समझते है और उसके अनुसार function को बनाते है।
- Block Diagram द्वारा हमें कई तरह के information प्राप्त होते है जैसे – Energy ,force , और Fluid .
- इसका प्रयोग हम Design Fmea ( FMEA kya hai fmea full form ) `करने के लिए करते है।
Block Diagram कैसे बनाये ?
Design Fmea कैसे बनाये ?
Design Fmea बनाने के लिए हमें निम्नलिखित की जरूरत होती है।
- Fmea , Number
- System ,Subsystem, components name और number
- Design Responsibility
- Model Year या program
- Key Date
- Fmea Dates
- core team
- Prepared by
Dfmea Body
- item / function / Requirement
Item
- item का नाम , और block diagram द्वारा identify किया गया components , P – Diagram
- customer द्वारा ली जाने वाली requirements
Function
- Analyze किया गया item के function को लिखे , और customer requirements को भी note करे।
- यदि किसी item में एक से ज्यादा और अलग -अलग function है तो सभी का अलग -अलग लिस्ट बनाये। ( FMEA kya hai fmea full form )
Requirements
- सभी function के requirements को डाले , और एक से जायदा requirements को अलग list बनाकर डाले।
Potential Failure Mode क्या है ?
- ये एक तरीका है जिसमे हम किसी product , system , components होने के कारण को identify करते है।
- इसको हम Functions और requirements को होने वाले fail को identify करते है।
- एक function में एक से ज्यादा failure modes भी हो सकते है।
- इसके अंदर हम special operating requirements जैसे – hot , cold, dry , Dusty , usage condition को भी measure करते है।
Potential Effects of Failure
- potential effects of failure failure mode का एक effect और function है जो की customer द्वारा बताया गया है।
- इस तरह के failure effects को customer द्वारा notice देकर और experience द्वारा दिया जाता है।
Hierarchical Relationship क्या है ?
यह potential failure को उसके team level के according relate करता है।
Severity (s)
severity एक value है जो 1 से 10 तक होती है इसको हम fmea ( FMEA kya hai fmea full form ) में failure mode को उसके effect के अनुसार value को देते है। और ये एक relevant ranking होती है।
Classification
- ये high priority वाले failure modes और उसके causes को highlight करता है।
- इसके द्वारा team को किसी भी special characteristics को समझने में मदद मिलती है।
- customer की specific requirements को identify करने और process characteristic को समझने में मदद मिलती है।
Potential Mechanism of Failure Mode
ये एक physical phenomenon है जब failure mode create होता है तो। इस तरह के information को हम अलग separate करके multiple columns में रखते है। कुछ failure modes mechanism ( FMEA kya hai fmea full form ) के correlated भी होते है क्यूंकि उसमे एक जैसे failure mechanism होते है।
Potential cause
इसमें हम हमारा design process कैसे work कर रहा है , उसके लिए causes find करते है। process causes द्वारा design fmea के weakness के बारे में पता चलता है , और causes द्वारा failure mechanism को खत्म करने में मदद मिलती है।
Occurrence क्या है ?
occurrence special cause / और mechanism के results और उसके failure mode को एक दी जाने वाली ranking है , ये occurrence relative होता है।
इसके द्वारा हम कई तरह के निम्न questions को determining कर सकते है।
- किसी product की service history या फिर उसके field experience के बारे में जानकारी।
- previous level के item से similarity की जानकरी।
- यदि product different है तो कितना अलग है।
- क्या ये item बिलकुल नया है।
- इसको बनाने के लिए कैसा environment की आवयसकता है इसकी जानकारी प्राप्त करना।
- place पर किस तरह के preventive controls की जरूरत है इसकी जानकरी लेना।
इन सभी के आधार पर हम Fmea ( FMEA kya hai fmea full form ) में potential failure mode और potential cause failure को एक rank value देते है।
Current Design Control क्या है ?
ये design accuracy को बनाये रखने और design process को सही तरह से functional करने उसके reliability requirements को बनाये रखने के लिए किये जाने वाला control है।
ये 2 तरह के होते है :-
- Prevention
- Detection
Prevention
इसमें हम occurrence / और उसके reduce rate को eliminate करते है , और mechanism of failure / failure को भी eliminate करते है। ( FMEA kya hai fmea full form )
Detection
किसी भी तरह के item को production में लाने से पहले हम उसमे आयी problems को detect करते है जैसे –
- cause
- Resulting , mechanism of failure और
- उसके failure mode
Detection (D)
- failure mode और current control failures को detect करने के लिए।
- Detection Rank देने के लिए।
- जब एक से ज्यादा control किये जा रहे हो उसे सही तरह detection के लिए और detection value column में देने के लिए।
- Detection value देने से design control improve होता है।
Determining Action Priority
analysis based on severity ranking
- when severity ranking is 9 and 10
- when severity ranking is 8 or below
When severity ranking is 9 and 10
ये एक risk ranking है जिसमे design control , fmea में action की जररूत होती है।
When severity ranking is 8 and Below
इसमें causes को consider किया जाता है , और highest occurrence rate और detection ranking को दिया जाता है।
Leveraging Dfmea
- Fmea ( FMEA kya hai fmea full form ) को एक stabdakone document न माने ।
- Dfmea और product development process के linkages को समझे ।
Potential process failure mode & effects analysis ( Process FMEA )
Prerequisites ForDevelopment of process FMEA
- कौन से प्रोसैस होने है इसका एक लिस्ट बनाए ।
- process flow diagram अगर available नही है तो बनाए ।
- process flow diagram से product identify होना चाहिए और process characteristics सभी process का पता होना चाहिए ।
- High Level process map बनाया जाना चाहिए और detailed मे flow diagram को present किया जाना चाहिए ।
Types of process Maps
- High Level Map
- Process Flow Diagram ( PFD )
High Level Map
- covers macro level steps
- Initial flow diagram
- complex system perform high risk इसलिए सभी steps को determine करे और PFMEA ( FMEA kya hai fmea full form ) मे सभी को covered रखे ।
Process Flow Diagram
- ये एक process flow diagram है जो की process मे होने वाले सभी steps map को detailed मे दिखाता है ।
- process flow diagram मे standard symbols का प्रयोग किया जाता है ।
- ये flow of’ process को समझने , Deliverables ऑफ each steps को समझने और source ऑफ variation को समझने मे मदद करता है ।
Other tools useful for effective PFMEA
- DFMEA
- Drawing and design records
- Bill of process
- Internal and external customer के non- conformance ( Failure modes को समझने के लिए )
- Interrelationship matrix को समझने के लिए ।
- Quality and reliability history को समझने के लिए । ( FMEA kya hai fmea full form )
No comments:
Post a Comment