Sunday, January 5, 2025

what is workshop technology in hindi

व्हाट इस वर्कशॉप टेक्नोलॉजी 

what is workshop technology in hindi :- आज हम जानेंगे की workshop technology क्या है इसका हम कैसे प्रयोग करते हैं , workshop technology का प्रयोग अब हम हर Industial work मे करते है जो कि अलग – अलग होता है , आज के समय मे कई तरह के work process होते है , जो कि किसी product को manufacture करते है , इस कारण हम workshop technology ऐसे तकनीक को कहते हैं जिसके दुआरा हम कोई New product को devolved करते है , New products को बनाने मे हम कई तरह के techniques को प्रयोग करते हैं ये सभी workshop technology के अंदर आते है. 

आइए जानते हैं, है workshop technology के कौन – कौन से types है , और इसके basic कौन – कौन से है।

Workshop technology Types ( what is workshop technology in hindi )

ये हम जान चुके है कि workshop technology एक तरह का manufacturing process हैं , जिसके दुआरा हम किसी product को बनाते हैं , और इनको बनाने मे जो process प्रयोग किए जाते हैं उनको अलग – अलग भागों मे बाँटा गया है. 

Workshop technology types निम्नलिखित हैं :-

  1. Shaping process 
  2. casting 
  3. forging 
  4. Rolling 
  5. Drawing
  6. Machining Process 
  7. Turning 
  8. Drilling 
  9. Grinding 
  10. Threading 
  11. Boring 
  12. Milling 
  13. Knurling 
  14. Hobbing 
  15. Jioning Process 
  16. welding 
  17. Soldering 
  18. Brazing 
  19. Riverting 
  20. Screwing 
  21. Adhesive Joining 
  22. Surface Finish 
  23. Buffing 
  24. Polishing 
  25. Sand Blasting 
  26. Lapping 
  27. Honning 
  28. Metal spraying 
  29. Painting 
  30. Hot Dipping 

किसी workshop में हम निम्न process को follow करके कोई product को manufacture करते है , इनमे से हम कुछ process को विस्तार से समझेगें what is workshop technology in hindi 

Welding 

welding एक process है जिसके द्वारा किसी भी 2 parts को जोड़ा जाता है। , किसी भी दो parts / elements को जोड़ने के लिए हम उस  पर कुछ process करते है , हम या तो किसी elements के माध्यम से उस part को जोड़ते है या फिर part के material को गला कर press करके joint बनाते है। 

types of welding

  1. Soldering 
  2. Brazing 
  3. Riverting 
  4. Screwing 
  5. Adhesive Joining 

वेल्डिंग हम इन तरीके से कर सकते है जो की किसी part joint करने में मदद करता है  , welding करने के लिए हम सबसे ज्यादा arc welding use करते है और साथ में  हम soldering भी प्रयोग करते है। 

Shaping Process 

  1. casting 
  2. forging 
  3. Rolling ( what is workshop technology in hindi )
  4. Drawing

Casting 

इस workshop technology में हम shaping process द्वारा किसी नए part को बनाते है , इसके लिए हम ढलाई प्रक्रिया को भी प्रयोग करते है , casting process में हमें जिस आकार का product चाइये होता है उसके अनुसार pattern , mold बनाते है , और फिर liquid material भर के shape बना लिया जाता है।  

Forging 

Forging process में हम material को pressing द्वारा कोई नया आकार  देते है इसके लिए हम , die का प्रयोग करते है , और high pressure वाले  machine द्वारा press किया जाता है। 

Rolling 

इस process में हम किसी part के नई design के लिए 2 powerful rollers के बिच में से गुजारते है जिसके बिच die लगी रहती है जिसके द्वारा new shape  बन जाता है  सबसे ज्यादा हम इसका प्रयोग threading के लिए करते है। 

Drilling 

इस process को हम किसी part में hole करने  के लिए करते है , drilling करने के लिए हम एक drilling tool का प्रयोग करते है जो की आगे से काफी sharp होता है , और power drill machine द्वारा हम किसी part में drill करते है। what is workshop technology in hindi 

Grinding 

ये भी एक workshop technology का ही भाग है इसमें हम उस part को design करने  के लिए करते है जिसका हम कुछ ही mm remove करना हो या फिर हमे किसी पार्ट को केवल उसके ऊपरी पर्त को  हटाना हो , इसके लिए हम surface grinding machine का प्रयोग करते है। what is workshop technology in hindi 

Polishing 

किसी भी product को बनांने के बाद उस पर एक final polishing process होता है , जिसके बाद ही वो product प्रयोग करने के लायक हो पाता है , polishing के लिए हम buffing wheel आदि का प्रयोग करते है इसके अतिरिक्त हम diamond paste द्वारा भी किसी product की polishing करते है। what is workshop technology in hindi 

जैसा की हमने आपको बताया है की workshop process के बहुत सारे types होते है हमने आपको कुछ अहम् process के बारे में समझाया है जो की workshop technology में  प्रयोग की जाती है। 

यदि आप और अधिक जानना चाहते है workshop technology के बारे में तो आप हमें comment कर सकते है। आज हमने what is workshop technology in hindi में जाना है की workshop technology क्या है और ये कितने तरह के होते है , इसके अतिरिक्त हमने कुछ example के माध्यम से भी आपको समझाया है , यदि आपका कोई भी सवाल हो तो आप comment करके पूछ  सकते है। धन्यवाद 

जाने टाटा कंपनी का मालिक कौन है यहां click करे

No comments:

Post a Comment

Featured post

Gauge kya hai in hindi ? gauge types in hindi

Gauge क्या होता है ? Gauge Meaning in hindi  Gauge kya hai in hindi :- gauge एक उपकरण है , जिसका प्रयोग माप करने और कुछ जानकारी प्रदर्शित क...