Sunday, January 5, 2025

Accounting standards in hindi

Introduction

Accounting standards in hindi :- accounting Standards Institute of charted accounts द्वारा कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 133 के द्वारा जारी किया गया एक लेखांकन प्रमाप जारी , जिसके  द्वारा ये बताया गया है की किसी भी company का लाभ -हानि और स्थिति विवरण बनाये गए standards के according होना चाहिए।

इसके लिए Accounting standards कौन-कौन से होते है आज हम जानेगें।

Accounting Standards in india ( Accounting standards in hindi ) 

Accounting standards specified buy the institute of chartered accountants under section 133 of the companies act 2013

1 अप्रैल 2015 तक institute द्वारा जारी किये गए 32 लेखांकन प्रमाप

Accounting Standards निम्नलिखित है :-

  1. लेखांकन प्रमाप 1 , लेखांकन नीतियों का प्रकटीकरण ( Accounting standard AS – 1 Disclosure of accounting policies )
  2. लेखांकन प्रमाप 2 , रहतिये का मुलायकन ( Accounting standard AS -2 Valuation of inventories )
  3. लेखांकन प्रमाप 3, रोकड़ प्रवाह का विवरण ( Accounting Standard AS -3 cash flow statements ( Accounting standards in hindi )
  4. लेखांकन प्रमाप 4 , स्थिति विवरण की दिन के बाद की सम्भावनाये और घटने वाली घटनाएं  ( Accounting standards AS -4 Contingencies and events occurring after the balance sheet date
  5. लेखांकन प्रमाप 5 , एक निश्चित समय का शुद्ध  लाभ और हानि , इसके साथ ही निश्चित समय में मदे और लेखांकन नीतियों में परिवर्तन ( Accounting Standards AS – 5 Net profit or loss for the period , and prior period items and changes in accounting policies )
  6. लेखांकन प्रमाप 6 , मूल्य हांस का लेखांकन  ( Accounting standard AS- 6 for depreciation accounting )
  7. लेखांकन प्रमाप 7 , निर्माण  के लिए दिए जाने वाले ठेको का ल;लेखांकन  ( Accounting standards AS -7 Accounting for construction Contracts )
  8. लेखांकन प्रमाप 8 , अदृश्य assets  ( Accounting standards AS – 8 Intangible assets or withdrawal )
  9. लेखांकन प्रमाप 9 आगम की पहचान ( Accounting Standard AS – 9 Revenue Recognition )
  10. लेखांकन प्रमाप 10 , स्थायी सम्पत्तियो के लिए लेखांकन  ( Accounting standard AS – 10 Accounting for fixed assets )
  11. लेखांकन प्रमाप 11 , विदेशी दरों मे परिवर्तन के प्रभाव के लिए लेखांकन ( Accounting standard AS – 11 Accounting for Effects of changes in foreign Exchange Rates )
  12. लेखांकन प्रमाप 12 , सरकारी अनुदान के लिए लेखांकन  ( Accounting standard AS – 12 Accounting for the government grants )
  13. लेखांकन प्रमाप 13 , विनियोग के लिए लेखांकन  ( Accounting standard AS – 13 Accounting for Investments )
  14. लेखांकन प्रमाप 14 , एकाधिकार के लिए लेखांकन  ( Accounting standard AS – 14 Accounting for  Amalgamation )
  15. लेखांकन प्रमाप 15 , नियोक्ता के वित्तीय विवरण मे और कर्मचारी लाभ योजनाओं के लिए लेखांकन – Revised 2005 ( Accounting standard AS – 15 Treatment of employees Benifits schemes in the financial statements of employee )
  16. लेखांकन प्रमाप 16 , उधार लागतों के लिए लेखांकन प्रमाप ( Accounting standard AS – 16 Accounting standard for Borrowing Costs )
  17. लेखांकन प्रमाप 17 , खंड विवरण दिखाने के लिए लेखांकन प्रमाप ( Accounting standard AS – 17 Accounting standard for segment reporting )
  18. लेखांकन प्रमाप 18 , किसी तरह के पक्षों को प्रदर्शित करने के लिए लेखांकन प्रमाप ( Accounting standard AS – 18 Accounting standard for Related party disclosures )
  19. लेखांकन प्रमाप 19 , पट्टा के लिए लेखांकन प्रमाप ( Accounting standard AS – 19 Accounting standard for Lease )
  20. लेखांकन प्रमाप 20 , प्रति अंश आय के लिए लेखांकन प्रमाप ( Accounting standard AS – 20 Accounting standard for Earning per share )
  21. लेखांकन प्रमाप 21 , एकीकृत वित्तीय विवरण के लिए लेखांकन प्रमाप ( Accounting standard AS – 21 Accounting standard for Consolidated Financial statements )
  22. लेखांकन प्रमाप 22 , आय पर करो  के लिए लेखांकन प्रमाप ( Accounting standard AS – 22 Accounting standard for Taxes on Income )
  23. लेखांकन प्रमाप 23 , संबंधित कंपनियां के एकीकृत वित्तीय विवरणों मे निवेश के लिए लेखांकन प्रमाप ( Accounting standard AS – 23 Accounting standard for Investments in Associates in Consolidated Financial statements )
  24. लेखांकन प्रमाप 24 , बंद की गयी क्रियाओं के लिए लेखांकन प्रमाप ( Accounting standard AS – 24 Accounting standard for discontinued operations )
  25. लेखांकन प्रमाप 25 , अंतरिम वित्तीय reporting के लिए लेखांकन प्रमाप ( Accounting standard AS – 25 Accounting standard For Interim Financial reporting )
  26. लेखांकन प्रमाप 26 , अदृश्य संपत्तियां के लिए लेखांकन प्रमाप ( Accounting standard AS – 26 Accounting standard for Intangible assets )  ( Accounting standards in hindi )
  27. लेखांकन प्रमाप 27  संयुक्त उपक्रमों मे हितों की वित्तीय reporting के लिए लेखांकन प्रमाप ( Accounting standard AS – 27 Accounting standard for Financial Reporting in joint ventures )
  28. लेखांकन प्रमाप 28 , सम्पति की क्षति के लिए लेखांकन प्रमाप ( Accounting standard AS – 28 Accounting standard for impairment of assets )
  29. लेखांकन प्रमाप 29 , आकस्मिक दायित्व , आयोजन के लिए लेखांकन प्रमाप ( Accounting standard AS – 29 Accounting standard for contingent liabilities contingent assets , Provisions )
  30. लेखांकन प्रमाप 30  वित्तीय लेखपत्र पहचान और माप के लिए लेखांकन प्रमाप ( Accounting standard AS – 30 Accounting standard for Financial instruments ,Recognition and measurement )
  31. लेखांकन प्रमाप 31  वित्तीय लेखपत्र  प्रदर्शित करने के लिए लेखांकन प्रमाप ( Accounting standard AS – 31 Accounting standard for Financial instruments Presentation )
  32. लेखांकन प्रमाप 32 , वित्तीय लेखपत्र प्रकटीकरण  के लिए लेखांकन प्रमाप ( Accounting standard AS – 32 Accounting standard for Financial instruments – disclosures )

Indian Accounting standards in hindi

Accounting standards in hindi pdf

Accounting standards in hindi

आज हमने इस पोस्ट Accounting standards in hindi मे जाना कि कौन – 2 से Standards Accounting me प्रयोग किए जाते है  , और ये कितने तरह के होते है , इसके अतिरिक्त हमने 32 indian Accounting standard के बारे मे बाताया है , यदि आप इन सभी Standard के बारे मे अधिक detail में जानना चाहते हैं तो तो आप commnent करके बताए ।

यह भी पढ़े :-

No comments:

Post a Comment

Featured post

Gauge kya hai in hindi ? gauge types in hindi

Gauge क्या होता है ? Gauge Meaning in hindi  Gauge kya hai in hindi :- gauge एक उपकरण है , जिसका प्रयोग माप करने और कुछ जानकारी प्रदर्शित क...